IND W Vs AUS W: भारत ने ऑस्ट्रेलिया का लगातार 13 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला तोड़ा, घरेलू मैदान पर 18 साल बाद दर्ज की जीत
India Women Cricke Team ने स्मृति मंधाना के शतक (117) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 102 रनों से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 292 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 190 पर ढेर हो गई. यह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वनडे में अब तक की सबसे बड़ी हार है. इस जीत से भारत ने 18 साल बाद घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीत दर्ज की.

India Women vs Australia Women 2nd ODI Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के शानदार शतक (117 रन) की बदौलत 292 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि स्कोर 320+ तक जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए भारत को 300 के भीतर रोक दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाया. नई गेंद से क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह ठाकुर ने पावरप्ले में सिर्फ 25 रन देकर दोनों ओपनर्स को आउट किया. बीच के ओवरों में स्पिनर्स ने दबाव बनाए रखा.
एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने संघर्ष किया, लेकिन राधा यादव ने शानदार कैच से पेरी को पवेलियन भेजा और जैसे ही सदरलैंड आउट हुईं, ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई. मेहमान टीम ने अपने अंतिम छह विकेट मात्र 56 रनों पर गंवा दिए.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की ODI में अब तक की सबसे बड़ी हार
यह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की ODI में अब तक की सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले भारत ने 2007 में चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर हराया था. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया की 13 लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया. दरअसल, एशेज 2023 में 2-1 से मिली हार और आज के मैच के बीच, उन्होंने 22 में से 21 वनडे जीते थे, और एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच (नॉर्थ सिडनी, 2024) में मिली थी.
भारत को 18 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली जीत
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे में आखिरी जीत फरवरी 2007 में चेपक में मिली थी. आज से पहले, 2017 विश्व कप के ऐतिहासिक सेमीफाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 आमने-सामने के वनडे मैचों में भारत की एकमात्र जीत 2021 में मैके में 2 विकेट से मिली थी.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)
- 102 रन बनाम भारत, मुल्लांपुर, 2025
- 92 रन बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 1973
- 88 रन बनाम भारत, चेन्नई (एमएसवी), 2004
- 84 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ सिडनी, 2024
- 82 रन बनाम न्यूजीलैंड, लिंकन, 2008
मंधाना के 12 शतकों में से 10 में भारत को मिली जीत
स्मृति मंधाना के 12 शतकों में से 10 भारत की जीत में आए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पिछले दोनों शतक हार में बदल गए थे. मंधाना को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड मिला.
हालांकि, भारत की फील्डिंग अब भी चिंता का विषय है. इस मैच में टीम ने 6 कैच छोड़े और पूरे साल का कैचिंग एफिशिएंसी मात्र 58.7% रही. इसके बावजूद गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास और मंधाना की दमदार पारी ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
"पिच फ्लैट थी, इसलिए आक्रामक खेलना सही लगा"
मैच के बाद मंधाना ने कहा, "पिछले दोनों शतक हार में गए थे, लेकिन इस बार जीत मिली. पिच फ्लैट थी, इसलिए आक्रामक खेलना सही लगा." कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की रणनीति और सामूहिक जिम्मेदारी की तारीफ की. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने स्वीकार किया कि भारत ने हर विभाग में उन्हें पछाड़ा. उन्होंने इस हार को वर्ल्ड कप से पहले की अहम सीख बताया.