Asia Cup 2025 में India और Pakistan के बीच Handshake विवाद, PCB ने की शिकायत; जानिए ICC का नियम क्या कहता है
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद हैंडशेक विवाद खड़ा हो गया. भारतीय खिलाड़ी मैच खत्म होने पर ड्रेसिंग रूम लौट गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए इंतजार करते रह गए. PCB ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए ICC से शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह फैसला BCCI और सरकार की नीति के तहत लिया गया और टीम ने जीत शहीदों को समर्पित की.

Asia Cup 2025 Ind Vs Pak Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद हैंडशेक विवाद गहराता जा रहा है. मैच खत्म होने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हैंडशेक के लिए खड़े रह गए. इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान ने खेल भावना के खिलाफ बताया और औपचारिक शिकायत दर्ज कर दी है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हैंडशेक न करने का फैसला खिलाड़ियों का व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि यह BCCI और भारत सरकार की नीति के अनुसार लिया गया. उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और सुरक्षाबलों को समर्पित की है.
पाकिस्तान ने हैंडशेक विवाद पर क्या कहा?
पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने निराशा जताई और कहा कि खेल भावना में विपक्षी टीम से हाथ मिलाना परंपरा है. PCB ने ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है, यह कहते हुए कि उन्होंने टॉस के समय हैंडशेक रोकने को कहा था लेकिन बाद में खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया.
ICC का नियम क्या कहता है?
ICC के Spirit of Cricket में यह साफ लिखा है कि मैच खत्म होने पर चाहे नतीजा कुछ भी हो, विरोधी टीम और अंपायर्स का धन्यवाद करना चाहिए. हालांकि, हैंडशेक अनिवार्य नियम नहीं है बल्कि खेल भावना का हिस्सा है.
ICC Code of Conduct के मुताबिक, यदि कोई टीम जानबूझकर विरोधी का अपमान करती है, तो यह Level-1 offense माना जा सकता है, जिसके तहत चेतावनी या जुर्माना लगाया जा सकता है. फिलहाल यह मामला खेल की 'स्पिरिट' और 'खेलभावना' से जुड़ा है, न कि किसी सख्त तकनीकी नियम के उल्लंघन से...
आगे क्या?
ICC मैच रेफरी की रिपोर्ट के आधार पर तय करेगा कि भारत पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी या नहीं। PCB दबाव बनाए हुए है, जबकि भारतीय टीम इसे राष्ट्रीय नीति और सुरक्षा कारणों से जुड़ा मामला बता रही है.