IND W Vs AUS W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की टॉप-4 लिस्ट में शामिल
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 गेंदों पर 117 रन की धमाकेदार पारी खेलकर महिला वनडे में अपना 12वां शतक जड़ा. इस उपलब्धि के साथ वह टैमी ब्यूमॉन्ट की बराबरी पर पहुंच गई हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की टॉप-4 लिस्ट में शामिल हो गई हैं. मंधाना का यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे तेज़ शतक भी है. इससे पहले नैट स्किवर-ब्रंट ने 2022 वर्ल्ड कप में 79 गेंदों पर शतक ठोका था।

Smriti Mandhana, IND W Vs AUS-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एक और यादगार पारी खेली. उन्होंने 91 गेंदों पर 117 रन बनाए और टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. मंधाना जब आउट हुईं, उस समय भारत का स्कोर 32.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन था. उन्हें एश्ली गार्डनर ने ताहिला मैक्ग्रा के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 14 चौके लगाए.
इस शतक के साथ मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई. उन्होंने टैमी ब्यूमॉन्ट के 12 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम पर दर्ज है.
ODI में सबसे ज्यादा शतक
- मेग लैनिंग – 15 शतक
- सूज़ी बेट्स – 13 शतक
- टैमी ब्यूमॉन्ट – 12 शतक
- स्मृति मंधाना – 12 शतक
- शार्लोट एडवर्ड्स, चमारी अटापट्टू, हेली मैथ्यूज़, नैट स्किवर-ब्रंट – 9 शतक
मंधाना का यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे तेज़ शतक भी है. इससे पहले नैट सीवर-ब्रंट ने 2022 वर्ल्ड कप में हैमिल्टन (सेडन पार्क) में 79 गेंदों पर शतक जड़ा था.
प्रतिका रावल ने बनाए 25 रन
भारत की ओर से प्रतिका रावल ने 25, हरलीन देओल ने 10 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए. वहीं, गार्डनर ने 2 और ताहिला मैक्ग्रा ने 1 विकेट लिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था. यह मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.