Begin typing your search...

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, भारत की तरफ से पहली बार किया यह बड़ा कारनामा

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने महज 80 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली. मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े. इसके साथ ही, उन्होंने भारत की तरफ से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका.

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, भारत की तरफ से पहली बार किया यह बड़ा कारनामा
X

Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने महज 80 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली. मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े. इसके साथ ही, उन्होंने भारत की तरफ से इतिहास रच दिया.

स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है. मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक लगाया है, जबकि हरमनप्रीत ने 87 गेंदों पर पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना से पहले हरमप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में, जबकि 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में ही खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर, जबकि हरलीन देओल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वडोदरा में 98 गेंदों पर शतक लगाया था.

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक (15) मेग लैनिंग ने लगाए हैं. उनके बाद सूज़ी बेट्स (13), टैमी ब्यूमोंट और स्मृति मंधाना (10-10), चमारी अट्टापट्टू, चार्लोट एडवर्ड्स और नाट सीवर ब्रंट (9-9) का नंबर आता है. स्मृति सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.

वनडे में लगातार 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने लगातार दो बार 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की डेनिस एमर्सन और जिला केनारे ने 1985 में, राचेल हेन्स और एलिसा हीली ने 2022 में, चमारी अट्टापट्टू और नीलाक्षिक सिल्वा ने 2023-24 में दो बार 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है.

मंधाना-प्रतिका के बीच 4 बार हुई शतकीय साझेदारी

Smriti Mandhana और Pratika Rawal की जोड़ी ने 6 मैचों में 701 रन जोड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 116.83 है. दोनें की साझेदारी में 1 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. मंधाना ने अपनी पारी में 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए हैं. इसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख