आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी महज दूसरी खिलाड़ी
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने 116 रनों से जीत दर्ज करने हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने ऐसा कारनाम कर दिखाया है, जो उनसे पहले केवल एक खिलाड़ी ही कर पाई हैं.
Deepti Sharma: महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में आयरलैंड को 116 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की तरफ से रखे गए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना सकी. जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, इस मैच में दीप्ति शर्मा ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है.
दरअसल, दीप्ति शर्मा का यह 100वां वनडे मैच था. वह 100 वनडे और 100 टी20 खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ही 100 से ज्यादा वनडे और टी-20 (178) खेल चुकी हैं. अभी तक उन्होंने 141 वनडे खेले हैं. बीसीसीआई ने दीप्ति के 100वें वनडे पर एक खास वीडियो भी जारी किया है.
'भारत के लिए क्रिकेट खेलना बचपन का सपना था'
इस वीडियो में दीप्ति बताती हैं कि भारत के लिए क्रिकेट खेलना उनका बचपन का सपना था. हालांकि, जब उनका टीम में चयन हुआ तो वे घबरा गईं थी. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा जिम्मेदारी वाली भूमिका मिली है. मैं किसी भी बैटिंग पोजिशन पर खेल सकता हूं. जब मैंने बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए तो वह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि थी. जब मैंने खेलना शुरू किया था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ दर्ज हो जाएगा.
दूसरे वनडे की बात करें तो दीप्ति ने 10 ओवर में 37 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स के साथ लौरा डेलानी और अर्लेना केली को आउट किया. इससे पहले भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक (102) और कप्तान स्मृति मंधाना (73), प्रतिका रावल (67) और हरलीन देओल (89) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए थे.
मिताली राज ने भारत के लिए खेले सबसे ज्यादा वनडे
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे (232) मिताली राज ने खेले हैं. उसके बाद झूलन गोस्वामी (204), हरमनप्रीत कौर, अंजुम चोपड़ा (127) और अमिता शर्मा (116) हैं. दीप्ति ने अपना पहला वनडे 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद 2016 में उन्होंने टी-20 डेब्यू किया. आज वह देश की टॉप ऑलराउंडर्स में से एक बन गई हैं. उन्होंने 2143 रन बनाने के साथ ही 127 विकेट चटकाए हैं.





