क्या UAE के खिलाफ नहीं खेलेगा PAK? ACC ने बढ़ाया सस्पेंस, अगर एशिया कप से हटा पाकिस्तान तो PCB को होगा करोड़ों का नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 में रेफरी एंडी पायकॉफ्ट से जुड़े विवाद और राजस्व बंटवारे पर आपत्ति जताते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार कर दिया है. इससे पीसीबी को 12–16 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा. पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी दोनों से अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की भागीदारी पर चल रहा सस्पेंस क्लीयर हो गया है. बुधवार को पाकिस्तान ने यूएई के साथ होने वाले मैच में खेलने से इनकार करते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार कर दिया. पाकिस्तानी मीडिया GEO न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. इससे पहले, एसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस मैच से जुड़ी पोस्ट अचानक हटा दी, जिससे अटकलें और तेज हो गईं. पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी. हालांकि, अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, पाकिस्तान की टीम मैच खेलने के लिए तैयार हो गई है.
टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है. पाकिस्तान को नॉकआउट से बचने के लिए यूएई पर जीत दर्ज करनी जरूरी थी. अगर पाकिस्तान जीतता तो रविवार को एक और हाई-वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला तय था. यह भी कहा गया कि एंडी पायकॉफ्ट पाकिस्तान-यूएई मैच से बाहर रह सकते हैं और उनकी जगह रिची रिचर्डसन को रेफरी बनाया जा सकता है.
PCB की मांग को ICC ने सिरे से किया खारिज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की है, जिसे ICC ने सिरे से खारिज कर दिया. इस बीच पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है.
पाकिस्तान को होगा 16 मिलियन डॉलर का नुकसान
यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद महंगा साबित हो सकता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक राजस्व वितरण नीति के तहत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. अकेले इस एशिया कप से पाकिस्तान को 12 से 16 मिलियन डॉलर (45.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) की कमाई की उम्मीद थी. अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होता है तो उसे यह पूरा राजस्व गंवाना पड़ेगा.
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने ACC के साथ 170 मिलियन डॉलर का किया डील
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने 2024 से 2031 तक के लिए ACC के साथ 170 मिलियन डॉलर का आठ साल का ब्रॉडकास्ट डील किया है. इसमें महिला एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप भी शामिल हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान हटता है तो न केवल PCB की कमाई पर असर पड़ेगा बल्कि प्रसारकों को भी भारी नुकसान होगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले विज्ञापन से सबसे ज्यादा राजस्व लाते हैं.
PCB प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी, जो वर्तमान में ACC अध्यक्ष भी हैं, ने पायकॉफ्ट को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. दरअसल, भारत के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच ‘नो-हैंडशेक’ विवाद ने हालात बिगाड़े. सूत्रों के मुताबिक, "अगर नक़वी पीछे हटते हैं तो उन्हें 227 मिलियन डॉलर के अनुमानित बजट से लगभग 16 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा. यह PCB की वार्षिक आय का करीब 7% है."