Begin typing your search...

सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्मृति मंधाना चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को 'कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया. रविचंद्रन अश्विन को 'बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड' और सरफराज खान को 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' अवॉर्ड मिला. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू किया और 6 टेस्ट मैच खेले.

सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्मृति मंधाना चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 1 Feb 2025 9:30 PM IST

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई ने कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने तेंदुलकर को ट्रॉफी सौंपी. इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, पूर्व कोच रवि शास्त्री और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.

तेंदुलकर को 1 फरवरी को मुंबई में हुए बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. पिछली बार 2023 में महान विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और रवि शास्त्री को यह पुरस्कार दिया गया था. सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की श्रेणी में जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को 'बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया.

BCCI को दिया धन्यवाद

इस दौरान सचिन ने कहा, "मैं BCCI का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है. इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम देखकर मुझे सच में गर्व महसूस हो रहा है." उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "अश्विन ने मुझे 'मिस्टर तेंदुलकर' कहकर संबोधित किया. शुक्रिया अश्विन, मुझे मेरी उम्र का एहसास दिलाने के लिए."

कैसा था क्रिकेट करियर?

तेंदुलकर का क्रिकेट करियर अविश्वसनीय रहा, जिसमें उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला. टेस्ट में उन्होंने 15921 रन, वनडे में 18426 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट भी चटकाए. उनके इस शानदार योगदान को बीसीसीआई ने इस विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया.

अश्विन और सरफराज को भी अवार्ड

दूसरी ओर, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई द्वारा 'बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड' दिया गया. अश्विन ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उनके करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं. वहीं, टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' अवॉर्ड से नवाजा गया. सरफराज ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली दोनों पारियों में 62 और 68* रन बनाकर सभी को प्रभावित किया. अब तक उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख