Begin typing your search...

Asia Cup 2025: आईसीसी से पाकिस्‍तान को जोर का झटका, PCB की एंडी पाइक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से हटाने की मांग ठुकराई

एशिया कप विवाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा. PCB ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने साफ कह दिया कि पैनल से बदलाव नहीं होगा. मोहसिन नकवी की नाराज़गी और टीम मैनेजर की गलती ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया. जानें पूरा विवाद और आईसीसी का सख्त रुख.

Asia Cup 2025: आईसीसी से पाकिस्‍तान को जोर का झटका, PCB की एंडी पाइक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से हटाने की मांग ठुकराई
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 16 Sept 2025 1:54 PM IST

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान और आईसीसी के बीच उठा विवाद अचानक सुर्खियों में आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से हटाने की मांग की थी. लेकिन आईसीसी ने इस मांग को न सिर्फ ठुकरा दिया बल्कि यह भी साफ कर दिया कि उनके फैसले किसी दबाव या धमकी से प्रभावित नहीं होंगे. इस घटनाक्रम ने एक ओर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी दी, तो दूसरी ओर उनकी आंतरिक गड़बड़ियों को भी उजागर कर दिया.

पीसीबी ने दावा किया कि एशिया कप के अहम मुकाबले से पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उनके कप्तान सलमान अली आगा को भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था. यही नहीं, टीम शीट का आदान-प्रदान भी सामान्य प्रक्रिया के तहत नहीं हो पाया. पाकिस्तान का कहना था कि इससे उनकी टीम की गरिमा को ठेस पहुंची.

आईसीसी ने नहीं माना तर्क

आईसीसी सूत्रों ने बताया कि देर रात पीसीबी की शिकायत पर लिखित जवाब भेजा गया. इसमें साफ कहा गया कि पाइक्रॉफ्ट को पैनल से नहीं हटाया जाएगा और उनका काम जारी रहेगा. आईसीसी ने यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान की दलीलें ठोस नहीं हैं और रेफरी के आचरण में कोई त्रुटि नहीं पाई गई.

एशिया कप से हटने की धमकी

पीसीबी ने दबाव बनाने के लिए यह तक कह डाला कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पाकिस्तान टीम एशिया कप से हटने का फैसला कर सकती है. हालांकि, आईसीसी के कड़े रुख ने उनकी इस रणनीति को विफल कर दिया. इस तरह पाकिस्तान की धमकी अब खुद उसके लिए बड़ी मुश्किल साबित हो रही है.

टीम मैनेजर और शिकायत की प्रक्रिया

टीम मैनेजर नावेद चीमा ने बाकायदा एसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि रेफरी की जिद की वजह से परंपरागत प्रक्रियाओं का पालन नहीं हो पाया. लेकिन यह भी सामने आया कि पीसीबी के आंतरिक अधिकारियों ने कप्तान को जरूरी जानकारी ही नहीं दी थी, जिसके चलते स्थिति और बिगड़ गई.

पाइक्रॉफ्ट का अनुभव और साख

एंडी पाइक्रॉफ्ट आईसीसी के एलीट पैनल के सबसे वरिष्ठ रेफरी में से एक हैं. वे 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रह चुके हैं. इस स्तर पर उनकी निष्पक्षता और अनुभव पर सवाल उठाना आईसीसी को बिल्कुल मंजूर नहीं. यही कारण है कि बोर्ड ने पाकिस्तान की मांग को तुरंत खारिज कर दिया.

पीसीबी की अंदरूनी खामियां उजागर

पीटीआई की रिपोर्ट बताती है कि यह विवाद पाकिस्तान के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा की लापरवाही से पैदा हुआ. उन्होंने कप्तान सलमान को एशिया कप में पालन किए जाने वाले नियम और प्रक्रियाओं की सही जानकारी नहीं दी थी. नतीजतन कप्तान अजीब स्थिति में फंस गए और बाद में रेफरी पर ही आरोप लगाया गया.

मोहसिन नकवी की नाराज़गी और कार्रवाई

पीसीबी के चेयरमैन और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस पूरे प्रकरण से बेहद नाराज़ हुए. उन्होंने इसे पाकिस्तान क्रिकेट की साख पर चोट माना. अंततः, नकवी ने राष्ट्रीय टीम और कप्तान सलमान को हुई शर्मिंदगी की जिम्मेदारी तय करते हुए उस्मान वाल्हा को तुरंत पद से हटा दिया.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख