Begin typing your search...

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, ODI में सबसे तेज फिफ्टी-सेंचुरी जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं; क्या टूटेगा मेग लैनिंग का रिकॉर्ड?

Smriti Mandhana Fastest ODI Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद अब सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं. उन्होंने लगातार दो वनडे में शतक लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने जून 2024 में लगातार दो शतक लगाए थे.

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, ODI में सबसे तेज फिफ्टी-सेंचुरी जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं; क्या टूटेगा मेग लैनिंग का रिकॉर्ड?
X
( Image Source:  BCCI )

Smriti Mandhana Fastest ODI Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के बाद अब सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं. उन्होंने लगातार दो वनडे में शतक लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने जून 2024 में लगातार दो शतक लगाए थे.

मंधाना ने महज 50 गेंद में सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने सिक्स के साथ शतक पूरा किया और भारत का स्कोर 18वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया. यह मंधाना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक है. भारत का स्कोर 20 ओवर में ही 204 रन बना दिए, जबकि टीम ने केवल 2 विकेट ही गंवाए हैं. मंधाना 120 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

मंधाना ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह पुरुष या महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. कोहली ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद पर शतक जड़ा था, जबकि मंधाना ने केवल 50 गेंद में शतक ठोंक दिया.

भारत के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक (पुरुष या महिला)

  • 50 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
  • 52 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
  • 60 - वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
  • 61 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
  • 62 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड, बड़ौदा, १९८८
  • 62 - केएल राहुल बनाम एनईडी, बेंगलुरु, 2023

महिला वनडे में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक शतक

  • 6 - मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड
  • 4 - टैमी ब्यूमोंट बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 4 - नेट साइवर-ब्रंट बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 4 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया

महिला वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक

  • 4 - स्मृति मंधाना 2024 में
  • 4 - स्मृति मंधाना 2025 में
  • 4 - तज़मिन ब्रिट्स 2025 में

महिला वनडे में सर्वाधिक शतक

  • 15 - मेग लैनिंग
  • 13 - सूजी बेट्स
  • 13 - स्मृति मंधाना
  • 12 - टैमी ब्यूमोंट

महिला वनडे में सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 45 - मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
  • 50 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
  • 57 - करेन रोल्टन बनाम दक्षिण अफ्रीका, लिंकन, 2000
  • 57 - बेथ मूनी बनाम भारत, दिल्ली, 2025
  • 59 - सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
  • 60 - चमारी अथापथु बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2023

स्मृति के नाम भारतीय महिला टीम के लिए सबसे तेज़ तीन वनडे शतक हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख