Asia Cup: IND Vs Pak Super 4 मैच में Andy Pycroft ही होंगे रेफरी, Handshake Row के बाद मैदान में चरम पर होगा रोमांच
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच दुबई में होगा, जहां एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे. PCB ने पाइक्रॉफ्ट पर हैंडशेक विवाद के आरोप लगाए थे, लेकिन ICC ने उनके खिलाफ क्लीन चिट दे दी. भारतीय टीम संभवतः इस बार भी हैंडशेक नहीं करेगी, जबकि पाकिस्तान इसे 'ग्रज मैच' मान रहा है. मुकाबला केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि सम्मान और तनाव की टक्कर भी साबित होगा.

IND Vs PAK Super-4 Asia Cup 2025 Match: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आपत्तियों के बावजूद ज़िम्बाब्वे के सीनियर रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को इस मैच में मैच रेफरी नियुक्त किया गया है. यह मुकाबला रविवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान लीग मुकाबले (14 सितंबर, दुबई) में पाइक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे. PCB का आरोप था कि रेफरी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को मैच से पहले और बाद में हैंडशेक न करने की सलाह दी थी. PCB ने इसे 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' के खिलाफ बताया और यहां तक दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने इस घटना पर माफ़ी मांगी है.
ICC ने PCB के दावे को किया खारिज
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तुरंत सफाई देते हुए PCB के दावे को खारिज कर दिया. ICC ने साफ कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने कोई माफ़ी नहीं मांगी, बल्कि केवल हुई गलतफ़हमी पर अफसोस जताया था. इस बयान से PCB और ICC के बीच तनाव और बढ़ गया.
विवाद की पृष्ठभूमि: 'Handshake Saga'
14 सितंबर को खेले गए ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया था. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विवाद भड़क उठा. PCB ने इसे पाकिस्तान के प्रति 'असम्मान' करार दिया और मैच रेफरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्थिति को सही ढंग से संभाला नहीं. इसके बाद सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी हिस्सा नहीं लिया. वहीं, ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस मामले को निपटा दिया और रेफरी पाइक्रॉफ्ट को क्लीन चिट दे दी.
सुपर-4 मुकाबले से पहले बढ़ा तनाव
अब जब भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला उसी मैदान पर होने जा रहा है, जहां विवाद शुरू हुआ था, तो माहौल और भी गरम हो गया है. PCB चाह रहा था कि इस मैच में पाइक्रॉफ्ट को रेफरी न बनाया जाए, लेकिन ICC और ACC ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया. इसका मतलब है कि रविवार को दुबई में होने वाले इस 'ग्रज मैच' (Grudge Match) में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे.
क्या इस बार भी नहीं होंगे हैंडशेक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम इस बार भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक न करने की नीति अपना सकती है. ऐसे में सुपर-4 का यह मुकाबला केवल क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि मानसिक और राजनीतिक टकराव का भी मंच बन सकता है. पाकिस्तान के खिलाड़ी और समर्थक इसे बदले का मैच मान रहे हैं.
कुल मिलाकर, एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला न सिर्फ क्रिकेटिंग स्किल्स बल्कि तनाव, सम्मान और साख की लड़ाई भी साबित हो सकता है. रेफरी पाइक्रॉफ्ट की मौजूदगी से मैच का रोमांच और विवाद दोनों और बढ़ गए हैं.