Begin typing your search...

कितना झूठ बोलोगे... एशिया कप हैंडशेक विवाद में PCB की खुली पोल, ‘एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी’ का दावा निकला झूठा

एशिया कप 2025 में हैंडशेक विवाद को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा ड्रामा किया और यूएई के खिलाफ मैच खेलने से पहले होटल में रुककर आईसीसी पर दबाव बनाने की कोशिश की. पीसीबी ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी, लेकिन आईसीसी सूत्रों ने इसे झूठा बताया. दरअसल पाईक्रॉफ्ट ने सिर्फ गलतफहमी दूर करने के लिए मीटिंग बुलाई थी और किसी तरह की माफी नहीं दी. अंततः पीसीबी को बैकफुट पर आना पड़ा और टीम मैदान पर उतरी.

कितना झूठ बोलोगे... एशिया कप हैंडशेक विवाद में PCB की खुली पोल, ‘एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी’ का दावा निकला झूठा
X
( Image Source:  ICC )

PCB vs ICC, Andy Pycroft: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ हैंडशेक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. बुधवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. टीम होटल से बाहर आने से इनकार कर दिया और यूएई के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने 'माफी' मांगी है, लेकिन सच्चाई सामने आने पर पाकिस्तान की सारी पोल खुल गई.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद पर रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर से मुलाकात की और इसे 'गलतफहमी' बताते हुए माफी मांगी. PCB ने इसे अपनी जीत बताते हुए दावा किया कि रेफरी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली.

असली सच- माफी नहीं, सिर्फ मीटिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पायक्रॉफ्ट ने किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी. सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ एक मीटिंग थी ताकि गलतफहमियां दूर की जा सकें. बैठक में पायक्रॉफ्ट, पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा, टीम मैनेजर नावेद अख्तर चीमा और कोच माइक हेसन मौजूद थे. सूत्रों ने साफ किया, “किसी ने कोई गलती नहीं की थी, इसलिए माफी का सवाल ही नहीं उठता.”

ICC ने PCB की शिकायतें खारिज कीं

दरअसल, PCB ने इस मामले को बढ़ाते हुए ICC को दो शिकायतें भेजीं और मांग की कि पायक्रॉफ्ट को रेफरी से हटाया जाए, लेकिन ICC ने दोनों बार साफ इंकार कर दिया. ICC ने कहा कि रेफरी ने आचार संहिता का पूरा पालन किया और किसी टीम की डिमांड पर अधिकारियों को बदलना संभव नहीं है, वरना खतरनाक मिसाल बन जाएगी.

पाकिस्तान का नया ड्रामा- होटल में बैठी रही टीम

इसके बाद बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम होटल से बाहर ही नहीं निकली. खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक PCB को ICC से जवाब नहीं मिलता, तब तक टीम मैच नहीं खेलेगी. इस ड्रामे की वजह से मैच एक घंटे लेट शुरू हुआ.

अंत में बैकफुट पर PCB

लंबी बातचीत, ICC से समझाइश और पायक्रॉफ्ट से बैठक के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया और यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए राजी हो गया. लेकिन PCB ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर 'माफी' वाला प्रोपेगेंडा फैलाया, जबकि हकीकत में रेफरी ने सिर्फ गलतफहमी दूर करने की बात कही थी.

बड़ा सवाल - हार का दर्द या पॉलिटिक्स?

भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान हैंडशेक विवाद को बेवजह तूल दे रहा है. PCB का रवैया अब खुद उसी पर भारी पड़ रहा है. चार दिन से लगातार चल रहे इस विवाद ने पाकिस्तान की इंटरनेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाया है.

एशिया कपपाकिस्तानक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख