खिलाड़ियों से ज्यादा भ्रष्टाचार पसीना बहा रहा है… पूर्व क्रिकेटर ने PCB की खोली पोल, कहा-टीम को दी गई घटिया क्वालिटी की जर्सी
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली, लेकिन टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठे. कप्तान सलमान अली आगा ने माना कि मिडिल ओवरों में प्रदर्शन कमजोर रहा और सुधार की जरूरत है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी अतीक-उज-ज़मान ने पीसीबी पर घटिया क्वालिटी की जर्सी देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. अब पाकिस्तान की नजर 21 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले पर है.

PCB low quality jerseys criticism: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना ली, लेकिन खराब क्वालिटी की जर्सी और कमजोर बल्लेबाजी को लेकर टीम सवालों के घेरे में है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अतीक-उज-ज़मान ने PCB पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि खिलाड़ियों को घटिया क्वालिटी की जर्सी दी गई है, जबकि बाकी टीमों के पास प्रोफेशनल ड्राई-फिट किट हैं.
अतीक-उज-ज़मान ने तंज कसते हुए कहा कि यह तब होता है जब टेंडर दोस्तों को दिए जाते हैं, प्रोफेशनल्स को नहीं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से ज्यादा भ्रष्टाचार पसीना बहा रहा है.
मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 146/9 का स्कोर बनाया. आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 29 रन, 14 गेंद) ने तेजी से रन जोड़कर टीम को संभाला. हालांकि कप्तान सलमान अली आगा ने बैटिंग पर चिंता जताई और कहा कि मिडिल ओवर्स में टीम को सुधार की ज़रूरत है. सैम अयूब लगातार तीसरे मैच में भी खाता नहीं खोल सके, जिससे टॉप और मिडिल ऑर्डर की कमज़ोरी उजागर हुई.
“मिडिल ओवर्स में बेहतर बैटिंग करनी होगी”
आगा ने पोस्ट-मैच में कहा, “हमने काम तो पूरा किया लेकिन मिडिल ओवर्स में बेहतर बैटिंग करनी होगी. हमारे बॉलर्स अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अगर हम 170-180 रन बनाते तो और अच्छा होता. शाहीन ने साबित किया कि वह मैच विनर हैं और अब उनकी बैटिंग भी टीम को मदद कर रही है. अब हमें बस लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना है.”
21 सितंबर को भारत से होगा मुकाबला
पाकिस्तान अब 21 सितंबर को सुपर-4 के बड़े मुकाबले में भारत से भिड़ेगा. कप्तान आगा ने साफ किया कि टीम पूरी तरह तैयार है. लक्ष्य यही है कि बैटिंग की कमजोरियों को दूर कर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया जाए.