Begin typing your search...

Dunith Wellalage के पिता की मौत की खबर पर Mohammad Nabi का कैसा रहा रिएक्शन? अंतिम ओवर में जड़े थे लगातार 5 छक्के

एशिया कप 2025 के अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद एक भावुक पल देखने को मिला, जब अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को पत्रकारों ने बताया कि श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वेल्लालागे को यह खबर मैच खत्म होने के बाद कोच सनथ जयसूर्या और टीम मैनेजर ने दी. इस दौरान जयसूर्या उन्हें सांत्वना देते दिखे. अफगानिस्तान इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि श्रीलंका सुपर-4 में पहुंच गया.

Dunith Wellalage के पिता की मौत की खबर पर Mohammad Nabi का कैसा रहा रिएक्शन? अंतिम ओवर में जड़े थे लगातार 5 छक्के
X
( Image Source:  x/nibraz88cricket )

Afghanistan Vs Sri Lanka, Dunith Wellalage, AFG Vs SL : अबूधाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम और क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई. श्रीलंका के युवा स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह खबर मैच के दौरान ही आई थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुकाबला खत्म होने के बाद ही यह जानकारी दी.

मैच खत्म होने के तुरंत बाद टीम के कोच सनथ जयसूर्या और मैनेजर ने डुनिथ वेल्लालागे को अलग ले जाकर उनके पिता के निधन की सूचना दी. वायरल हुए एक वीडियो में जयसूर्या को उन्हें सांत्वना देते हुए देखा गया. इस खबर के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल गमगीन हो गया.

मोहम्मद नबी हुए भावुक

दूसरी ओर, अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को जब स्टेडियम के बाहर पत्रकारों ने इस घटना की जानकारी दी तो वे हैरान रह गए. बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसमें नबी बार-बार पूछते दिखे- “हार्ट अटैक? सच में?” इसके बाद उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की.

अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में वेल्लालागे की गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिल सकी. श्रीलंका ने कुशल मेंडिस के नाबाद 74 रन और कमिंदु मेंडिस के नाबाद 26 रन की बदौलत लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

श्रीलंका ने ग्रुप -बी में किया टॉप

इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप-बी में टॉप किया और सुपर-4 चरण में प्रवेश कर लिया. अब उनका अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा. वहीं, हार के साथ अफगानिस्तान का एशिया कप सफर समाप्त हो गया.

वेल्लालागे का मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?

22 वर्षीय डुनिथ वेल्लालागे का यह मैच उनके लिए बेहद कठिन साबित हुआ. उन्होंने अपने चार ओवरों में 49 रन दिए, जिनमें से 32 रन अकेले अंतिम ओवर में आए. हालांकि, उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (24 रन) को आउट किया, लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका की जीत के बाद व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी दुखद खबर ने उनके करियर का यह पल बेहद भावुक बना दिया.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख