VIDEO: 'ये सूअर कुमार जो है...', TV डिबेट के दौरान पाक के पूर्व कप्तान ने दिखाई औकात, मोदी को लेकर कह डाली ये बात
पूर्व पाक कप्तान यूसुफ मोहम्मद ने एशिया कप में भारत से हार के बाद लाइव टीवी डिबेट में सूर्यकुमार यादव का नाम बिगाड़कर उन्हें बार-बार "सूअर कुमार" कहा. उन्होंने भारत पर अंपायर और रेफरी खरीदने का आरोप लगाया और पीएम मोदी को भी घसीटते हुए विवादित बयान दिया.

दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट गलियारे में बवाल मच गया. पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ (पहले यूसुफ योहाना) ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने न सिर्फ उनका नाम बिगाड़ा बल्कि बार-बार उन्हें 'सुअर कुमार' कहकर पुकारा. इस पूरे वाकये ने दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच भारी नाराज़गी पैदा कर दी है.
यूसुफ यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने भारत पर अंपायर और मैच रेफरी को खरीदने तक का आरोप जड़ दिया. इस दौरान टीवी शो में मौजूद एंकरों में से एक ने उन्हें सुधारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जानबूझकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल जारी रखा. दूसरे एंकर इस पर केवल मुस्कुराते नजर आए.
लाइव टीवी पर ‘सुअर कुमार’ कहकर हमला
सामा टीवी पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने कहा कि 'ये लोग फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे. ये ‘सुअर कुमार’ जो है… सुअर कुमार यादव. भारत को इस तरह जीतने की कोशिश पर शर्म आनी चाहिए. अंपायरों को अपने साथ मिला लेना, रेफरी का इस्तेमाल करके पाकिस्तान को टॉर्चर करना… शायद इन्होंने अंपायर की उंगली मोदी (भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को दे दी है; जब भी हम अपील करते, वो उठती ही नहीं थी.' उनकी इस टिप्पणी पर क्रिकेट जगत में आलोचना शुरू हो गई है. कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान खेल भावना के खिलाफ है.
अंपायर और रेफरी पर गंभीर आरोप
यूसुफ ने भारत पर आरोप लगाया कि उन्होंने मैच रेफरी और अंपायरों को अपने पक्ष में कर लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इस मामले को लेकर आक्रामक हो गया. पीसीबी का दावा है कि मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान कप्तान को हाथ मिलाने से मना किया और पूरे मैच में पक्षपात किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने आईसीसी से पाईक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इसे खारिज कर दिया.
सूर्यकुमार यादव बने मैच के हीरो
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से छाए रहे. उन्होंने कप्तानी करते हुए शानदार रणनीति बनाई, सबसे ज्यादा रन बनाए और विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. मैच खत्म होते ही वे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से बचते दिखे. पोस्ट-मैच सेरेमनी में उन्होंने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया.