IND W vs AUS W: 23 गेंद पर 51 रन... Mandhana ने रचा इतिहास, ODI में भारत की तरफ से जड़ी सबसे तेज फिफ्टी-VIDEO
India Women vs Australia Women, 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत की तरफ से ODI में सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है. मंधाना ने महज 23 गेंद में 51 रन ठोक दिए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

India Women vs Australia Women, 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत की तरफ से ODI में सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है. मंधाना ने महज 23 गेंद में 51 रन ठोक दिए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. प्रतिका 10 रन बनाकर किम गार्थ का शिकार बनीं. इसके बाद नंबर तीन पर आईं हरलीन देओल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वह महज 11 रन बनाकर Megan Schutt का शिकार बनीं.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन बनाए. बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाए. यह रन उन्होंने महज 75 गेंदों में 1 छक्का और 23 चौकों की मदद से बनाए. उनके अलावा, Georgia Voll ने 81, Ellyse Perry ने 68, कप्तान Alyssa Healy ने 30 और Ashleigh Gardner ने 39 रन बनाए.
Arundhati Reddy ने चटकाए 3 विकेट
भारत की तरफ से Arundhati Reddy ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, Renuka Singh और Deepti Sharma ने 2-2 , जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए.
महिला वनडे में सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 45 - मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
- 57 - करेन रोल्टन बनाम दक्षिण अफ्रीका, लिंकन, 2000
- 57 - बेथ मूनी बनाम भारत, दिल्ली, 2025
- 59 - सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
- 60 - चमारी अट्टापट्टू बनाम न्यूजीलैंड-डब्ल्यू, गॉल, 2023