Begin typing your search...

'जिस भी प्लेयर को मौका मिलेगा वो PAK की बैंड बजाएगा', Asia Cup में दूसरी बार IndvsPak को लेकर क्या चल रहा सोशल में?

एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यूजर्स जमकर मीम्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. किसी ने कहा कि, 'जिस भी प्लेयर को मौका मिलेगा वो पाकिस्तान की बैंड बजा देगा', तो वहीं कई फैंस विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

जिस भी प्लेयर को मौका मिलेगा वो PAK की बैंड बजाएगा, Asia Cup में दूसरी बार IndvsPak को लेकर क्या चल रहा सोशल में?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 20 Sept 2025 9:10 PM

एशिया कप 2025 के सुपर फोर स्टेज में भारत और पाकिस्तान का सामना कल होने वाला है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लेकर क्रिकेट जगत में उम्मीदों का माहौल बना हुआ है. पहलगाम हमले के बाद जब पहली बार भारत और पाकिस्तान को लेकर मैच हुआ तो पूरे सोशल मीडिया में बॉयकॉट ट्रेडिंग में टॉप पर था फिर भी मैच हुआ और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं कल रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में दूसरी बार आमने सामने है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आइए जानते हैं क्या चल रहा है?

दरअसल, पिछले मैच में भारत और पाकिस्तान को लेकर हाथ मिलाने के विवाद को लेकर जमकर भारतीय टीम सुर्खियों में चल ही रही है. जिसको लेकर पाकिस्तान जब हार गई तो हार के दर्द से भारतीय टीम की हाथ न मिलाने को लेकर शिकायत कर दी थी. इसी के साथ बता दे कि भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान से जीत के बाद बोले कि यह जीत सेना को समर्पित.

दिल्ली से जुड़े विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले बहुत मजबूत है और मुकाबला एकतरफा होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय टीम का संतुलन और खिलाड़ी क्षमता पाकिस्तान से कहीं बेहतर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन और नयन मोंगिया भी भारत की जीत के पक्ष में अपनी राय रख चुके हैं.

विराट कोहली के कोच ने किया भारत की जीत का भरोसा

दिल्ली से राजकुमार शर्मा ने कहा, 'भारतीय और पाकिस्तानी टीम की तुलना नहीं की जा सकती. भारत हमेशा यह मैच एकतरफा जीतता है. पाकिस्तान बहुत कमजोर टीम है. भारतीय टीम संतुलित है और एशिया कप जरूर जीतेगी.'

दिल्ली से, पूर्व क्रिकेटर मदान लाल ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत जीतेगा क्योंकि हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमारे बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में हैं और गेंदबाज़ भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं… यह भारतीय टीम की इच्छा है कि वे पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाना चाहते हैं या नहीं.' पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, 'अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम में संतुलन है और कई क्वालिटी खिलाड़ी हैं.'

नयन मोंगिया का विश्लेषण: पाकिस्तान टीम कमजोर

वडोदरा से नयन मोंगिया ने कहा, 'भारत पाकिस्तान को बहुत आसानी से हरा देगा, जैसा पहले भी हुआ है. पाकिस्तान टीम कमजोर है और नए खिलाड़ियों को मौके दे रही है.साथ ही कहा कि जिस भी प्लेयर की मौका मिलेगा वह पाकिस्तान की बैंड बजाएगा क्योंकि पाकिस्तान बहुत कमजोर नजर आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के नए प्लेयर को भारतीय प्लेयर से सीख लेना चाहिए. उनमें स्किल और टेम्परामेंट की कमी है.'

मुकाबले की तैयारियों और उम्मीद

विशेषज्ञों के विश्लेषण के अनुसार भारत की टीम तकनीकी और मानसिक दोनों रूपों में पाकिस्तान से मजबूत है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में उतरते हुए एक शानदार प्रदर्शन करेगी.

पाकिस्तान से दूसरे एशिया कप को लेकर सोशल मीडिया में क्या चल रहा है?

संग्राम नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, पाकिस्तान की कुटाई तय है, इससे बचने के लिए पाकिस्तान ने एशिया कप से भाग जाना था ,भाग भी गए थे ,यूएई वाले शेख ने कहा पहले वो 2 लाख करोड़ की पेमेंट दो भिखारियों अकड़ बाद में दिखाना ,पाक को माफी भी मांगनी पड़ी और भारत से खेलना भी पड़ेगा. Randhir singh नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कांग्रेस भी तो अपने आप को हिंदुस्तान के संविधान रक्षक सबसे पुरानी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन इतिहास बताता है कि भारत विरोधी काम कांग्रेस ने किए और कांग्रेस पाकिस्तान के हित में ही अपने सारे फैसले लेती थी. जब कांग्रेस का कुछ नहीं उखाड़ लिया तो ट्रंप का क्या उखाड़ लेंगे

एशिया कप
अगला लेख