Begin typing your search...

IND Vs PAK: दुबई में चला सूर्या का 'हैंडशेक बॉयकॉट पार्ट-2', भारतीय कप्तान ने फिर किया सलमान आगा को इग्नोर- VIDEO

एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले एक बार फिर हैंडशेक विवाद सुर्खियों में रहा. दुबई में टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और सीधे रवि शास्त्री व मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से मिले. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हैंडशेक नहीं किया था. इस बीच टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग XI में शामिल किया.

IND Vs PAK: दुबई में चला सूर्या का हैंडशेक बॉयकॉट पार्ट-2, भारतीय कप्तान ने फिर किया सलमान आगा को इग्नोर- VIDEO
X

INDIA Vs Pakistan Asia Cup 2025 Super 4 Match: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को खेले गए ग्रुप-स्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 'हैंडशेक विवाद' का साया अब भी बना हुआ है. रविवार को सुपर-फोर मुकाबले से पहले यह सवाल फिर से उभर गया कि क्या भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से टॉस के समय हाथ मिलाएंगे. इस बार टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जैसे ही टॉस हुआ, सूर्यकुमार यादव ने फिर से आगा को नजरअंदाज किया और सीधे रवि शास्त्री की ओर बढ़े, जिससे हाथ मिलाने का विवाद फिर से गरमा गया.

सूर्या ने शास्त्री से गले मिलने के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से भी हाथ मिलाया. टॉस के तुरंत बाद पाइक्रॉफ्ट वहां से चले गए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान कप्तान से कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया.

बुमराह-वरुण की वापसी

टॉस के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छी है. कल रात अभ्यास के दौरान हल्की ओस आई थी. मैं इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हूं. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह.टीम में वापस आ रहे हैं.” इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले, सूर्यकुमार ने शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू होकर टीम की तैयारियों और रणनीति पर बात की. वहीं, पाकिस्तान ने इस मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी.

“यह बैट और बॉल का अच्छा मुकाबला होगा”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या भारत अपनी 'नो-हैंडशेक' नीति जारी रखेगा. उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा, “आप किन बातों की चर्चा कर रहे हैं? आप हमारी गेंदबाजी पर बात कर रहे हैं? यह बैट और बॉल का अच्छा मुकाबला होगा. पूरा स्टेडियम भरा हुआ है. सबसे अच्छी बात यह है कि हम अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.”



'पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का दबाव टीम के लिए चुनौती है'

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का दबाव टीम के लिए चुनौती है, लेकिन वे पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी तैयारी अच्छी रही है. हम अब तक तीन अच्छे मैच खेल चुके हैं. हम सिर्फ यह देख रहे हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं.



इस तरह, सुपर-फोर मुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान का मुकाबला न केवल खेल के लिहाज से बल्कि बाहर के ड्रामे और रणनीति के लिहाज से भी पूरी दुनिया की निगाहों में है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख