क्रिकेट और टेंशन का कॉम्बो, इंडिया-पाक का मुकाबला बनेगा फुल ऑन थ्रिलर! राजीव शुक्ला ने की पाक की गजब बेइज्जती
भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में Asia Cup 2025 के Super Four में आमने-सामने होंगे, जहां India ने ग्रुप स्टेज में Pakistan को 7 विकेट से हराया था. पहले मैच के बाद हुए हैंडशेक विवाद और Pycroft से जुड़ी घटनाओं ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया है. BCCI के उपाध्यक्ष Rajeev Shukla ने India की जीत की उम्मीद जताई है. दोनों टीमें पिछले घटनाक्रम और रणनीतियों के साथ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरेंगी.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super Four Match: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर फोर स्टेज में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है. इससे पहले, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुला समर्थन दिया. उन्होंने कहा, "भारत इस मैच को जीतेगा." दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज में भी भिड़ चुकी हैं, जहां भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. उस मैच में भारत ने 128 रनों का पीछा किया और केवल तीन विकेट खोए. कुलदीप यादव ने 3/18 के आंकड़े दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता और पाकिस्तान को 127/9 पर रोक दिया.
ग्रुप स्टेज के मैच के बाद की घटनाएं भी सुर्खियों में रहीं. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया और भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया. कप्तान ने यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. पाकिस्तान की प्रतिक्रिया में पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से टीम ने दूरी बनाई और मीडिया से बात करने के लिए कोच माइक हेसन आए. PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइकक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC कोड ऑफ कंडक्ट और MCC क्रिकेट स्पिरिट कानूनों के उल्लंघन का दावा किया.
पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द
इसके बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी। टीम अपने होटल में रुकी रही और PCB ने पाइकक्रॉफ्ट को हटाने की मांग के बिना टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दी. लगभग एक घंटे की देरी और बैठक के बाद मैच शुरू हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई किया.
PCB ने बैठक का वीडियो बिना ऑडियो के किया जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाइकक्रॉफ्ट को ‘नो हैंडशेक’ निर्देश केवल टॉस से कुछ मिनट पहले ACC वेन्यू मैनेजर से पता चला था. उन्होंने केवल संदेश पहुंचाया, निर्देश नहीं बनाए. PCB ने बाद में यह दावा किया कि पाइकक्रॉफ्ट ने बैठक के दौरान माफी मांगी. ICC ने स्थिति स्पष्ट करने पर विचार किया. हालांकि PCB ने उस बैठक का वीडियो ऑडियो के बिना जारी कर दिया.
इन ऑफ-फील्ड घटनाओं का आगामी मैच पर असर पड़ सकता है. भारत अपनी आक्रामक क्रिकेट शैली जारी रखेगा, जबकि पाकिस्तान, जो T20 में अप्रत्याशित प्रदर्शन करता है, इन हाल की घटनाओं को प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल कर अपनी टीम की क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर सकता है.
भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सईम अयूब, शाहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.