Begin typing your search...

Asia Cup 2025: T20I में 1000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं संजू सैमसन, IND VS PAK मैच से पहले देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले संजू सैमसन भारतीय T20I खिलाड़ियों की 1000+ रन लिस्ट में शामिल होने वाले 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल जैसे दिग्गजों के बाद सैमसन इस लिस्ट में नाम दर्ज कर अपनी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. इस मैच में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें हैं. जानिए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और संजू सैमसन की स्थिति.

Asia Cup 2025: T20I में 1000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं संजू सैमसन, IND VS PAK मैच से पहले देखें पूरी लिस्ट
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Sept 2025 2:41 PM

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा से हाईवोल्टेज रही है. इस बार भी फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी हैं, खासकर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से नाम कमाया है. इसी कड़ी में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भी चर्चा में हैं. ओमान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अब संजू सैमसन T20I में 1000 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं.

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 4231 रन बनाए. उनके ठीक पीछे विराट कोहली हैं, जिनके नाम 4188 रन दर्ज हैं. दोनों खिलाड़ी अब T20I से संन्यास ले चुके हैं. तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 2652 रन बनाए. चौथे स्थान पर केएल राहुल हैं (2265 रन), वहीं पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या का नाम है, जिन्होंने अब तक 1813 रन ठोक दिए हैं.

लिस्ट के बाकी खिलाड़ी

लिस्ट में शिखर धवन 1759 रन के साथ छठे, एमएस धोनी 1617 रन के साथ सातवें, सुरेश रैना 1605 रन के साथ आठवें, ऋषभ पंत 1209 रन के साथ नौवें, युवराज सिंह 1177 रन के साथ दसवें और श्रेयस अय्यर 1104 रन के साथ 11वें स्थान पर हैं. ये सभी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में T20I के महान बल्लेबाजों के रूप में जाने जाते हैं.

संजू सैमसन उपलब्धि के करीब

संजू सैमसन अब इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल होने वाले 12वें खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 83 रन बनाने होंगे. यह उपलब्धि उनके लिए किसी भी T20I फैन के लिए उत्साहजनक खबर होगी.

क्रमांक

खिलाड़ी का नाम

T20I रन

1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

4231

2

विराट कोहली (Virat Kohli)

4188

3

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

2652

4

केएल राहुल (KL Rahul)

2265

5

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

1813

6

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

1759

7

एमएस धोनी (MS Dhoni)

1617

8

सुरेश रैना (Suresh Raina)

1605

9

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

1209

10

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

1177

11

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

1104

12

संजू सैमसन (Sanju Samson)

917 (अब तक)

सुपर-4 में मौका

संजू सैमसन ने अब तक 45 T20I मैचों में 39 पारियों में कुल 917 रन बनाए हैं. अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में यह लक्ष्य पूरा कर लेते हैं, तो एशिया कप 2025 उनके लिए यादगार बन जाएगा. उनकी फॉर्म और टीम इंडिया की रणनीति इस रिकॉर्ड को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

एशिया कप में पूरा कर सकते हैं लक्ष्य

हालांकि, अगर संजू सैमसन यह उपलब्धि इस मैच में हासिल नहीं कर पाते, तो भी उन्हें एशिया कप 2025 के बाकी मैचों में इसे पूरा करने का पर्याप्त मौका मिलेगा. उनकी बल्लेबाजी और अनुभव टीम इंडिया के लिए हर मैच में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख