Begin typing your search...

Asia Cup 2025 में भारत-पाक का महायुद्ध, कौन होगा विजेता? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बोले- इंडिया से बेहतर कोई नहीं

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अब तक अपराजेय रही है और सुपर 4 में जगह बना चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना अब चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. वहीं, सुपर 4 से पहले पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने भी भारतीय टीम को पाकिस्तान से बेहतर माना है. जानिए इस महाकुंभ मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल.

Asia Cup 2025 में भारत-पाक का महायुद्ध, कौन होगा विजेता? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बोले- इंडिया से बेहतर कोई नहीं
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 Sept 2025 2:30 PM IST

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर सीधे सुपर 4 का टिकट हासिल किया. अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिक गई हैं, जिसका रोमांच पूरे एशिया में छाया हुआ है.

सुपर 4 के मैच से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने खुलकर भारतीय टीम की ताकत को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि "मैन टू मैन पाकिस्तान का कोई चांस नहीं है, भारत हर विभाग में बेहतर है." उनके मुताबिक, अगर पाकिस्तान को भारत को हराना है तो उन्हें कोई बड़ा सरप्राइज फैक्टर लाना पड़ेगा.

ग्रुप स्टेज में भारत का दबदबा

14 सितंबर को खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ दिया था. पाकिस्तान की टीम केवल 128 रन का टारगेट सेट कर पाई, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस मैच ने भारतीय टीम की लय और आत्मविश्वास दोनों को और मजबूत किया.

कप्तान सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व क्षमता

इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी चर्चा का विषय बनी हुई है. उनकी आक्रामक रणनीति और खिलाड़ियों पर विश्वास ने टीम का मनोबल ऊंचा रखा है. यही कारण है कि युवा खिलाड़ी जैसे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं.

पाकिस्तान की चुनौतियां

पाकिस्तानी टीम की कमान इस बार सलमान आगा के हाथों में है. हालांकि टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन बल्लेबाजी विभाग लगातार लड़खड़ा रहा है. यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन सकती है, खासकर भारत जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ.

सुपर 4 की संभावित जंग

सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह टक्कर सिर्फ जीत की नहीं, बल्कि एशिया कप फाइनल की राह आसान बनाने वाली जंग होगी. भारतीय टीम जहां आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं पाकिस्तान को अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा ताकि वे भारत को कड़ी टक्कर दे सकें.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए महाकुंभ

भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा भावनाओं और रोमांच से भरा होता है. इस बार भी एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला करोड़ों दर्शकों के लिए क्रिकेट का महाकुंभ साबित होने जा रहा है. सवाल यही है—क्या पाकिस्तान कोई नया दांव चल पाएगा या भारत अपने अपराजेय सफर को जारी रखेगा?

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कपस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख