Begin typing your search...

अभिषेक शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, बने T20I में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर दो टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में खेली गई रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी के दम पर किया. इस मैच में अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

अभिषेक शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, बने T20I में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज
X

Abhishek Sharma: आईसीसी की तऱफ से जारी टी-20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने 38 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है. अब वे दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं. 24 साल के अभिषेक ने टी-20 की सबसे बड़ी पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले नंबर पर बरकरार हैं. अभिषेक उनसे केवल 26 रेटिंग अंक पीछे हैं.

भारत के तीन खिलाड़ी टॉप-5 में शामिल हैं. तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या पांच पायदान ऊपर उठकर 51वें और शिवम दुबे 38 पायदान की छलांग लगाते हुए 58वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

अभिषेक ने 54 गेंदों पर बनाए 135 रन

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवें व आखिरी टी-20 में अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 गगनचुंबी छक्के लगाए. अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाया.

वरुण चक्रवर्ती का भी दिखा जलवा

टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 14 विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई 4 स्थान की छलांग लगाते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. अकील होसैन नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आदिल ऱशीद को पीछे छोड़ा.

आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग

  1. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
  2. अभिषेक शर्मा(भारत)
  3. तिलक वर्मा(भारत)
  4. फिल साल्ट (इंग्लैंड)
  5. सूर्यकुमार यादव (भारत)
  6. जोट बटलर (इंग्लैंड)
  7. बाबर आजम(पाकिस्तान)
  8. पथुम निसांका(श्रीलंका)
  9. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
  10. कुशल परेरा (श्रीलंका)

आईसीसी टी-20 बॉलिंग रैंकिंग

  1. अकील होसैन (वेस्टइंडीज)
  2. आदिल रशीद (इंग्लैंड)
  3. वरुण चक्रवर्ती (भारत)
  4. वानिंदु हसरंगा(श्रीलंका)
  5. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया)
  6. रवि बिश्नोई (भारत)
  7. महीश तीक्षणा (श्रीलंका)
  8. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  9. अर्शदीप सिंह (भारत)
  10. जोफ्रा ऑर्चर(इंग्लैंड)
स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख