Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टीम के कप्तान? बदलाव के मूड में BCCI

रोहित शर्मा से चयनकर्ता और बोर्ड के लोगों ने पिछली बैठक में पूछा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी भविष्य की योजना क्या है? टीम मैनेजमेंट के पास अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र और वनडे विश्वकप को लेकर कुछ योजनाएं हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टीम के कप्तान? बदलाव के मूड में BCCI
X
( Image Source:  ANI )

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी. दूसरा मैच 9 फरवरी, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. इससे पहले, रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है. सेलेक्टर्स 2007 के वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी योजनाओं को गति देना चाहते हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में भी बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं. बीसीसीआई दोनों फॉर्मेट में कप्तानी विकल्प खोज रहा है.

रोहित शर्मा अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले वनडे वर्ल्डकप तक वे लगभग 40 साल के हो जाएंगे. हाल ही में, टेस्ट क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. वे सिडनी टेस्ट से भी बाहर हुए. हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्डकप के बाद उन्होंने पर्याप्त वनडे नहीं खेला.

'चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या है भविष्य की योजना'

रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता और बोर्ड के लोगों ने पिछली बैठक में रोहित शर्मा से पूछा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी भविष्य की योजना क्या है? टीम मैनेजमेंट के पास अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र और वनडे विश्वकप में जाने की कुछ योजनाएं हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

भारत को आईपीएल के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगा. टेस्ट की कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को चुनना आसान नहीं होगा.

किसी युवा को बनाया जा सकता है कप्तान

माना जा रहा है कि किसी युवा को टेस्ट का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल इस रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. पंत भी मजबूत दावेदार हैं. जायसवाल को भी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख