Asia Cup 2025: पाकिस्तान के रवैये पर भड़के हरभजन और इरफान पठान, बोले - “बातों से नहीं, बैट-बॉल से देंगे जवाब”
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराकर सातवीं जीत दर्ज की. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाक गेंदबाजों को धूल चटा दी, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ बौखलाए दिखे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी केवल स्लेजिंग और बहस में लगे रहे, जबकि असली मुकाबला बल्ले और गेंद से तय होता है.

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराकर सातवीं जीत दर्ज की. यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर ही नहीं, बल्कि मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और परिपक्वता का भी सबूत थी. जहां एक तरफ भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाक गेंदबाजों को धूल चटाई, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ मैदान पर बौखलाए नज़र आए.
भारत की इस जीत ने न सिर्फ खेल के लिहाज़ से पड़ोसी देश की कमज़ोरियों को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि जब बात इंडिया-पाक मुकाबले की हो तो सिर्फ बैट और बॉल ही असली जवाब होते हैं. इसी बहाने दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया.
"अगर चिल्लाने से मैच जीतते, तो पाकिस्तान हर मैच जीतता"
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर चिल्लाने और मानसिक खेल खेलने में लगे रहे, लेकिन जब असली समय आया तो वे पूरी तरह विफल रहे. हरभजन ने कहा,
“अगर बातें करने से मैच जीत जाते, तो पाकिस्तान हर बार विजेता होता. लेकिन खेल बल्ले और गेंद के बीच होता है, और वहां भारत उनसे बहुत आगे है.”
उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों से जिम्मेदारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ स्लेजिंग और बहसबाजी में समय गवां दिया. नतीजा यह हुआ कि भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआती छह ओवरों में ही 100+ रन जोड़कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया.
गिल और अभिषेक का दबदबा, पाकिस्तान को चटाई धूल
भारत के युवा ओपनरों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया. शाहीन अफरीदी, जिन्हें पाकिस्तान का ‘सुपर स्ट्राइक बॉलर’ कहा जाता है, पूरे स्पेल में एक भी विकेट नहीं ले सके और 40 रन लुटा बैठे. दूसरी ओर हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों और दर्शकों से उलझने में ज्यादा व्यस्त दिखे.
भारतीय ओपनरों ने जवाब देने का काम बल्ले से किया और पाकिस्तान की मानसिक रणनीति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
"अगर भारत से पंगा लिया, तो छोड़ेंगे नहीं"
इरफान पठान, जो हमेशा से भारत-पाक क्रिकेट पर स्पष्ट राय रखते आए हैं, ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “भारत जीतता है, भारत आगे बढ़ता है. यही भारत का जादू है. लेकिन मैच में पाकिस्तान ने जिस तरह की हरकतें कीं, वे बर्दाश्त के लायक नहीं थीं. चाहे हारिस रऊफ की हरकत हो या साहिबजादा फरहान की बंदूक जैसी सेलिब्रेशन - यह सब पाकिस्तान की हताशा को दिखाता है.”
पठान ने साफ कहा कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर कभी भद्दी हरकत नहीं करते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे जवाब नहीं देंगे. “अगर आप हमारे साथ उलझेंगे, तो हम बैट और बॉल से जवाब देंगे. और वह जवाब सबसे करारा होगा.”
पाकिस्तान की मानसिकता पर सवाल
इरफान ने यह भी बताया कि भारत को पाकिस्तान की हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ज़िम्बाब्वे से हार का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने उस हार पर मजाक उड़ाने की बजाय केवल विश्लेषण किया. पठान ने कहा, “हमारे लिए सिर्फ क्रिकेट है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा भारत के साथ खेल को नफ़रत और राजनीति से जोड़ देता है. यह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.”
भारत और पाकिस्तान की मानसिकता में फर्क साफ
भारत की सातवीं लगातार जीत ने यह साफ कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ ‘टॉकिंग गेम’ नहीं है, बल्कि मेहनत, रणनीति और परफॉर्मेंस का खेल है. पाकिस्तान के खिलाड़ी चाहे जितनी भी बयानबाजी कर लें, भारतीय खिलाड़ी जवाब सिर्फ अपने प्रदर्शन से देते हैं.