Begin typing your search...

Haris Rauf और SKY पर लग सकता है भारी जुर्माना, फरहान को मिली केवल वार्निंग; भारत-पाक फाइनल से पहले ICC का बड़ा एक्शन

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैचों के दौरान ऑन-फील्ड व्यवहार के लिए सूर्यकुमार यादव और हरिस राउफ को उनके मैच फीस का 30% जुर्माना लगाने की सिफारिश की गई है, जबकि साहिबज़ादा फरहान को सिर्फ चेतावनी दी गई. ICC के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह अनुशासनात्मक सिफारिशें कीं. दोनों बोर्ड अब इन सिफारिशों के खिलाफ अपील करने की संभावना जताई है. फाइनल से पहले यह विवाद खिलाड़ियों और टीमों के बीच बढ़ते तनाव को और तगड़ा बना रहा है.

Haris Rauf और SKY पर लग सकता है भारी जुर्माना, फरहान को मिली केवल वार्निंग; भारत-पाक फाइनल से पहले ICC का बड़ा एक्शन
X
( Image Source:  ANI/X )

Suryakumar Yadav Haris Rauf fine, Sahibzada Farhan warning, ICC disciplinary action: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एशिया कप 2025 में हुए भारत और पाकिस्तान के मैचों के दौरान खिलाड़ियों के ऑन-फील्ड व्यवहार की जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. इसके तहत भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के हरिस रउफ़ को उनके मैच फीस का 30% जुर्माना लगाने की सिफारिश की गई है. वहीं, पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान को केवल चेतावनी दी गई है.

यह सुनवाई ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में गुरुवार और शुक्रवार को हुई, जिसमें दोनों टीमों के मैनेजर भी उपस्थित रहे. यह अनुशासनात्मक कार्रवाई इस मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच आई है.

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर टॉस के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया. कई पत्राचार और जांच के बाद ICC ने पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट दे दी... लेकिन इसके बाद और शिकायतें सामने आईं. PCB ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पोस्ट-मैच बयान को लेकर सवाल उठाया, जबकि BCCI ने रउफ़ और फरहान के ऑन-फील्ड व्यवहार पर कार्रवाई की मांग की.

फरहान के जश्न को माना गया 'मामूली'

जांच के बाद हरिस रउफ़ के व्यवहार, जिसमें भारतीय फैंस को लेकर हवाई जहाज गिरने जैसी अपमानजनक इशारों का उपयोग शामिल था, को 'अस्वीकार्य' माना गया और 30% जुर्माना सिफारिश किया गया. फरहान की फिफ्टी बनाने के बाद जश्न मनाने की क्रिया मामूली पाई गई और उन्हें केवल चेतावनी दी गई.

सूर्यकुमार यादव को पहलगाम हमले का जिक्र करना पड़ा भारी

सूर्यकुमार यादव को उनके भारत-पाक मैच (14 सितंबर) में पहलगाम आतंक पीड़ितों और भारतीय सेना के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए समान 30% जुर्माने की सिफारिश की गई. दोनों खिलाड़ियों ने स्वयं को दोषी नहीं माना है और माना जा रहा है कि संबंधित बोर्ड ICC की सिफारिशों के खिलाफ अपील करेंगे.

ICC ने अभी नहीं लिया अंतिम निर्णय

अंतिम निर्णय अभी ICC द्वारा जारी नहीं किया गया है. रविवार को निर्धारित एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. इस दौरान इन ऑफ-फील्ड विवादों ने मुकाबले में और भी अधिक तीव्रता और रोमांच जोड़ दिया है. फैंस और विशेषज्ञों की उम्मीद है कि यह मुकाबला बेहद तनावपूर्ण रहेगा.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख