PAK Vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, पहली बार भारत से होगा सामना
भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली है. इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए.

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Super 4 Match Highlights: भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली है. इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी.
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, सैम अयूब को 2 और मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला.
शमीम होसैन ने बनाए 30 रन
बांग्लादेश की ओर से शमीम होसैन ने 30, सैफ हसन ने 18, महेदी हसन ने 11, नुरुल हसन ने 16, तौहीद हृदोय ने 5, जाकेर अली ने 5 और तंजीम हसन साकिब ने 10 रन बनाए. वहीं, Parvez Hossain Emon अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
मोहम्मद हारिस ने बनाए 31 रन
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. इसके अलावा, मोहम्मद नवाज ने 25, शाहीन अफरीदी और सलमान आगा ने 19-19, फखर जमान ने 13, साहिबजादा फरहान ने 4 और हुसैन तलत ने 3 बनाए, जबकि सैम अयूब इस एशिया कप में चौथी बार डक पर आउट हुए. वहीं, फहीम अशरफ 14 और हारिस रऊफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
तस्कीन अहमद ने लिए 3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, महेदी हसन और रिशाद हुसैन को 2-2 विकेट मिले, जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला.