Begin typing your search...

Asia Cup 2025: पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश, कौन खेलेगा भारत के साथ एशिया कप 2025 का फाइनल?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में लगातार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर को होने वाला मुकाबला फाइनल के दूसरे प्रतिद्वंदी का फैसला करेगा. जानें सुपर-4 पॉइंट्स टेबल, टीम इंडिया का प्रदर्शन और फाइनल समीकरण.

Asia Cup 2025: पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश, कौन खेलेगा भारत के साथ एशिया कप 2025 का फाइनल?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 25 Sept 2025 11:21 AM

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में लगातार अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना अजेय रन जारी रखा और 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम ने लगातार दूसरे सुपर-4 मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी फाइनल की यात्रा सुनिश्चित की.

पाकिस्तान और बांग्लादेश अब फाइनल के दूसरे प्रतिद्वंदी बनने के लिए आमने-सामने होंगे. 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला न केवल सुपर-4 का अंतिम निर्णायक मैच है, बल्कि फाइनल में जगह तय करने वाला विजेता भी इसी मैच से सामने आएगा. हारने वाली टीम इस बार सीधे बाहर हो जाएगी.

सुपर-4 राउंड की वर्तमान स्थिति

इस समय सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने 2 मैचों में दोनों जीतते हुए 4 अंक हासिल किए हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के पास 2-2 मैचों में 2-2 अंक हैं. श्रीलंका अपने दोनों मैच हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. भारत की बेहतर नेट रन रेट (NRR) भी उसे फाइनल में शीर्ष स्थान दिलाती दिख रही है.

एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच खेले

जीत

हार

अंक

नेट रन रेट (NRR)

भारत

2

2

0

4

+1.357

पाकिस्तान

2

1

1

2

+0.23

बांग्लादेश

2

1

1

2

-0.969

श्रीलंका

2

0

2

0

-0.59

फाइनल क्वालिफिकेशन का समीकरण

जैसा कि पॉइंट्स टेबल दिखाती है, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला विजेता-लेता-ऑल मैच है. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि कौन टीम इंडिया के सामने फाइनल में खेलेगी. दोनों टीमों के लिए यह आखिरी मौका है और कोई गलती फाइनल के रास्ते में भारी पड़ेगी.

पाकिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन

सुपर-4 में पाकिस्तान ने पहले श्रीलंका को हराया था लेकिन भारत के हाथों हार का सामना किया. बांग्लादेश ने भी श्रीलंका को हराया लेकिन भारत के खिलाफ शिकस्त खाई. हाल ही में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति मजबूत दिख रही है.

फाइनल का इतिहास और संभावित रोमांच

इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान ने कभी एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने नहीं खेला. भारत-बांग्लादेश का फाइनल मुकाबला 2016 और 2018 में हुआ था. इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना विजेता पाकिस्तान-बांग्लादेश से होगा, जो टूर्नामेंट में रोमांच और प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा देगा.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख