Begin typing your search...

Asia Cup 2025: फाइनल में टीम इंडिया के सामने कौन, अब पाकिस्तान के सामने क्या है चुनौती?

टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई. अब 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक मैच में फाइनल का दूसरा प्रतिद्वंदी तय होगा. जानें सुपर-4 पॉइंट्स टेबल और फाइनल की पूरी रणनीति.

Asia Cup 2025: फाइनल में टीम इंडिया के सामने कौन, अब पाकिस्तान के सामने क्या है चुनौती?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 Sept 2025 10:33 AM IST

एशिया कप 2025 में पहली फाइनलिस्ट टीम का नाम तय हो गया है और उम्मीद के मुताबिक यह टीम भारत है. सुपर-4 राउंड में लगातार जीत के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट क़ायम कर लिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया और टूर्नामेंट में अब तक अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.

इस जीत के साथ ही श्रीलंका का टूर्नामेंट से सफाया हो गया है. पहले ही दोनों मैच हार चुकी श्रीलंका अब भारत के खिलाफ जीत भी हासिल कर ले तो भी फाइनल में जगह नहीं बना सकती. भारतीय टीम की लगातार जीत ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है और अब सभी की नजरें बांग्लादेश और पाकिस्तान के आगामी मैच पर टिकी हैं.

सुपर-4 में धमाकेदार जीत

24 सितंबर को दुबई में हुए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 127 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 T20 मुकाबलों में 17वीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया की यह जीत टूर्नामेंट में 12वीं बार फाइनल तक पहुंचने की उपलब्धि भी साबित हुई.

सुपर-4 राउंड में भारत की यह मजबूती और लगातार जीत उसकी खिताबी दावेदारी को और मजबूत बनाती है. वहीं, बांग्लादेश को जीत के लिए हर छोटी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

फाइनल में टीम इंडिया के सामने कौन?

फाइनल में पहुंचने के समीकरण अब सीधा है. गुरुवार, 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विजेता भारत के खिलाफ 28 सितंबर को फाइनल खेलेगा. इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए अब कोई दूसरा मौका नहीं होगा.

दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में बराबरी पर हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया लेकिन भारत के खिलाफ शिकस्त खाई, वहीं बांग्लादेश ने भी श्रीलंका को हराया और भारत से हारी. दोनों के पास अब 2-2 अंक हैं और केवल आपसी मुकाबला ही फाइनल की राह तय करेगा.

बांग्लादेश-पाकिस्तान का टकराव: कौन है आगे?

सुपर-4 राउंड में देखा जाए तो बांग्लादेश फिलहाल पाकिस्तान के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रही है. उसने पहले ही अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया है और भारत को भी कड़ी चुनौती दी. वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ पिछली दोनों भिड़ंतों में कमजोर साबित हुई और श्रीलंका को हराने में भी कठिनाई हुई.

हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज में भी बांग्लादेश ने 2-1 से पाकिस्तान को हराया था. ऐसे में पाकिस्तान को इस मुकाबले में एक भी छोटी गलती भारी पड़ सकती है.

बांग्लादेश की बढ़त और रणनीति

बांग्लादेश की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग और बल्लेबाजी के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम की रणनीति विपक्षी टीम पर दबाव बनाना और छोटे-छोटे मौके का लाभ लेना रही है. भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बावजूद टीम का आत्मविश्वास मजबूत है और फाइनल तक पहुंचने के लिए यह टीम हरसंभव प्रयास करेगी.

पाकिस्तान के लिए क्या है चुनौती?

पाकिस्तान के लिए यह मैच निर्णायक है. हारने की स्थिति में टीम का टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा. सुपर-4 राउंड में मिली हार और पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन की कमी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अब किसी भी स्थिति में गलती करने की गुंजाइश नहीं है.

फाइनल की संभावनाएं

फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश या पाकिस्तान में से जो भी टीम आएगी, उसके लिए चुनौती आसान नहीं होगी. भारत की लगातार जीत और सुपर-4 राउंड में शानदार प्रदर्शन ने फाइनल में पहुंचने के बाद टीम को आत्मविश्वास और मजबूती दी है. वहीं, फाइनल में विपक्षी टीम को हर हाल में रणनीति और संयम के साथ खेलना होगा.

कहां टिकी है फैंस की नजरें

फैंस की नजरें अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के निर्णायक मैच पर टिकी हैं. यह मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा और जो भी टीम इसे जीतेगी, वह भारत के सामने फाइनल में उतरेगी. एशिया कप 2025 का रोमांच इस मैच के साथ चरम पर पहुंचने वाला है.

एशिया कप
अगला लेख