Begin typing your search...

IND Vs BAN: अभिषेक की फिफ्टी, कुलदीप यादव के 3 विकेट... बांग्लादेश को रौंदकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

एशिया कप 2025 सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (75) और हार्दिक पांड्या (38) की पारियों के दम पर 168/6 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम सैम हसन (69) को छोड़कर पूरी तरह बिखर गई और 127 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 3, जबकि बुमराह और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.

IND Vs BAN: अभिषेक की फिफ्टी, कुलदीप यादव के 3 विकेट... बांग्लादेश को रौंदकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
X
( Image Source:  ANI )

India Vs Bangladesh Asia Cup Super 4 Highlights: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर भारत ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं, बुमराह और चक्रवर्ती को 2-2, जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1 विकेट मिला. इससे पहले, अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक लगाया था.

बांग्लादेश की ओर से सैम हसन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. उनके अलावा, कोई और बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाया. हसन ने अपनी 51 गेंद की पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा नहीं छू सके. Tanzid Hasan Tamim ने 1, Towhid Hridoy ने 7, शमीम हुसैन ने 0. जाकेर अली और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 4-4, रिशाद हुसैन ने 2, मुस्तफिजुर रहमान ने 6 और तंजीम हसन साकिब ने 0 रन बनाए. Parvez Hossain Emon 21 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोर रहे.

अभिषेक शर्मा ने बनाए 75

अभिषेक शर्मा ने 37 गेदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. पाकिस्तान के खिलाफ भी अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था. वहीं, शुभमन गिल ने भी 29 और हार्दिक पांड्या ने 38 रनों का योगदान दिया. हालांकि, शिवम दुबे 2, जबकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा 5-5 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

रिशाद हुसैन ने चटकाए 2 विकेट

बांग्लादेश की ओर से रिषाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. वहीं, तंजीम हासन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और सैफुद्दीन को 1-1 सफलता मिली.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख