Begin typing your search...

Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप के फाइनल में फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत, पूरा कैलकुलेशन समझ लीजिए

एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ में वापसी की है. अब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगले तीन मैच तय करेंगे कि कौन फाइनल में पहुंचेगा. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत की जरूरत है, वहीं भारत-बांग्लादेश और भारत-श्रीलंका मुकाबलों का नतीजा तस्वीर साफ करेगा. नेट रन रेट (NRR) भी फाइनलिस्ट तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

Asia Cup 2025: ऐसा हुआ तो एशिया कप के फाइनल में फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत, पूरा कैलकुलेशन समझ लीजिए
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 24 Sept 2025 12:06 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. मंगलवार को खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

इस जीत से न सिर्फ पाकिस्तान को बहुमूल्य अंक मिले, बल्कि पूरे सुपर-4 की तस्वीर और भी रोमांचक हो गई है. अब अगले तीन मुकाबले तय करेंगे कि कौन-सी दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

पाकिस्तान की शानदार वापसी

इस मैच में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर अपनी धार दिखाई और 3 विकेट झटके. उनके साथ हुसैन तलात और हारिस रऊफ ने भी 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका को बड़े स्कोर से रोक दिया. श्रीलंका की ओर से केवल कमिंदु मेंडिस (50 रन) ही टिककर खेल पाए. टीम 20 ओवर में 133/8 का ही स्कोर बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही, लेकिन मोहम्मद नवाज़ और हुसैन तलात की साझेदारी ने मैच पलट दिया. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए और 18वें ओवर में ही 5 विकेट शेष रहते पाकिस्तान को जीत दिला दी.

इस जीत के साथ पाकिस्तान के अब सुपर-4 में 2 मैचों से 2 अंक हो गए हैं और फाइनल की रेस अभी खुली हुई है.

पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता

पाकिस्तान को अपना अगला और आखिरी सुपर-4 मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. यह मैच फाइनल की दौड़ में निर्णायक साबित होगा. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो उनके पास फाइनल में पहुंचने का मजबूत मौका होगा. लेकिन समीकरण इस बात पर भी निर्भर करेंगे कि बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले मैच का नतीजा क्या आता है.

अगर बांग्लादेश हारा भारत से

यदि बांग्लादेश भारत से हार जाता है, तो उसके भी 2 अंक ही रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल बन जाएगा. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.

अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया

अगर बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो उसके खाते में 4 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में पाकिस्तान को न सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा, बल्कि भारत को श्रीलंका से हारना भी पड़ेगा. तभी पाकिस्तान फाइनल का टिकट कटवा पाएगा.

तीन टीमों के बीच टाई का रोमांचक समीकरण

एक और स्थिति बन सकती है, जो टूर्नामेंट में और भी रोमांच भर देगी. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है और भारत श्रीलंका को हराता है, जबकि उससे पहले भारत बांग्लादेश से हार चुका हो, तो तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे. इस सूरत में फाइनल में कौन पहुंचेगा, इसका फैसला नेट रन रेट (NRR) के आधार पर होगा.

पाकिस्तान हारा तो क्या होगा?

अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से हार जाता है और भारत अपने बाकी दोनों मैच हार जाता है (बांग्लादेश और श्रीलंका से), तो बांग्लादेश तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के पास 2-2 अंक रहेंगे. इस स्थिति में दूसरा फाइनलिस्ट भी NRR से तय होगा.

सुपर-4 शेड्यूल और मुकाबलों का दबाव

अब पूरे सुपर-4 की नजर तीन बड़े मैचों पर टिकी है:

  • बुधवार: भारत बनाम बांग्लादेश
  • गुरुवार: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
  • शुक्रवार: भारत बनाम श्रीलंका

इन तीनों मैचों के बाद ही फाइनल की तस्वीर साफ होगी.

पाकिस्तान की श्रीलंका पर जीत ने टूर्नामेंट में नई जान डाल दी है. अब हर मुकाबला करो या मरो जैसा बन चुका है. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करता है, तो वह फाइनल की दौड़ में सबसे आगे निकल सकता है. वहीं बांग्लादेश भी इस बार बड़ी चुनौती पेश कर रहा है. दूसरी ओर, भारत और श्रीलंका की किस्मत भी बाकी मैचों के नतीजों और नेट रन रेट पर टिकी है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख