इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से! अर्शदीप का यह Video देख हारिस रऊफ क्या हर पाक प्लेयर ये सोचने को हो जाएगा मजबूर
एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद अर्शदीप सिंह का वायरल प्लेन-क्रैश इशारा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह हरकत हारिस रऊफ की विवादित “प्लेन क्रैश” और “6-0” जेस्चर का मज़ाकिया पलटवार मानी जा रही है. फैंस ने अर्शदीप को मैदान के बाहर भी “फैन फेवरेट” करार दिया.

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का मजा हमेशा सिर्फ चौकों-छक्कों या विकेटों तक सीमित नहीं रहता. कभी खिलाड़ियों की भिड़ंत, तो कभी मैदान पर किए गए इशारे सुर्खियां बन जाते हैं. एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ, जब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने भारतीय दर्शकों को चिढ़ाने के लिए विवादित “प्लेन क्रैश” वाला इशारा किया. लेकिन मैच खत्म होते ही टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने ऐसा तगड़ा पलटवार किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो धूम मचा रहा है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से सामने आए वीडियो में अर्शदीप को मैदान छोड़ते वक्त दर्शकों की ओर देखते हुए हाथों से हवाई जहाज बनाने और फिर उसे नीचे टकराने का इशारा करते देखा गया. इसके बाद उन्होंने उसी जहाज को अपने पीछे क्रैश करने का मज़ाकिया अंदाज़ अपनाया. फैंस ने इसे हारिस रऊफ की बेहूदा हरकत का जबरदस्त जवाब माना.
ये भी पढ़ें :चल बॉल डाल... अभिषेक-गिल ने शाहीन-रऊफ की उतार दी अकड़, बल्ले से दिया करारा जवाब | Video
याद दिला दें कि रऊफ ने मैच के दौरान बार-बार भारतीय दर्शकों और बल्लेबाज़ों के सामने “प्लेन क्रैश” और “6-0” वाले इशारे किए थे. भारत के फैंस मानते हैं कि ये इशारे पाकिस्तान के उस दावे से जुड़े थे, जिसमें उसने मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय लड़ाकू विमान गिराने का झूठ फैलाया था.
सोशल मीडिया पर हलचल
जैसे ही अर्शदीप का वीडियो सामने आया, ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक फैंस ठहाकों में डूब गए. एक यूज़र ने लिखा - “हारिस रऊफ का जहाज़ तो उड़ ही नहीं पाया, अर्शदीप ने टेकऑफ़ से पहले ही गिरा दिया.” दूसरे ने चुटकी ली - “प्लेन उड़ाने का लाइसेंस पाकिस्तान के पास नहीं है, लेकिन मजाक उड़ाने की कला अर्शदीप के पास है.”
भारतीयों का गुस्सा और गर्व
दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतें मैदान पर क्रिकेट से ज्यादा राजनीतिक एजेंडा चलाने जैसी लग रही थीं. हारिस रऊफ का इशारा और साहिबजादा फरहान का ‘गन फायर’ वाला सेलिब्रेशन इस बात का सबूत था कि पाकिस्तान खेल की गरिमा से ज्यादा उत्तेजना और नफरत फैलाने में रुचि ले रहा है. वहीं, भारत के खिलाड़ी इस मामले में लगातार संयमित दिखाई दिए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा था कि पाकिस्तान “राइवलरी” शब्द का हकदार नहीं है क्योंकि हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत एकतरफा दबदबा बनाए हुए है.
मैच का हाल
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बनाए. शुरुआत में तेज़ रन रेट से खेलकर पाकिस्तान ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए उन्हें 20-25 रन पीछे धकेल दिया. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद) और शुभमन गिल (49 रन) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर मुकाबला लगभग यहीं खत्म कर दिया. अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने मैच को आराम से खत्म किया.
इरफान और हरभजन की चुटकियां
मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हारिस और शाहीन अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा - “अगर बातों से मैच जीतना होता, तो पाकिस्तान अब तक वर्ल्ड चैंपियन होता. लेकिन मैदान पर बल्ला और गेंद ही असली जवाब है.” वहीं इरफान पठान ने भी चेतावनी भरे लहज़े में कहा - “अगर भारत से पंगा लोगे, तो छोड़ेंगे नहीं. चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, जवाब बल्ले और गेंद से मिलेगा.”
आखिरकार क्यों छा गए अर्शदीप?
अर्शदीप का मज़ेदार इशारा फैंस के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि वे पिछले कुछ महीनों से ज़्यादा खेलने का मौका नहीं पा रहे थे. लेकिन मैदान के बाहर उनका ह्यूमर और सोशल मीडिया पर उनकी ईमानदारी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. उनके इस ताज़ा अंदाज़ ने उन्हें न सिर्फ फैन फेवरेट बना दिया, बल्कि पाकिस्तान की भड़काऊ हरकतों पर भी जोरदार तमाचा जड़ा.