Begin typing your search...

चल बॉल डाल... अभिषेक-गिल ने शाहीन-रऊफ की उतार दी अकड़, बल्ले से दिया करारा जवाब | Video

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में मैदान पर सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि जुबानी जंग भी देखने को मिली. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उकसाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले और जुबान दोनों से जवाब दिया. अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोकते हुए भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. यह मुकाबला भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता की असली तस्वीर पेश करता है.

चल बॉल डाल... अभिषेक-गिल ने शाहीन-रऊफ की उतार दी अकड़, बल्ले से दिया करारा जवाब | Video
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 22 Sept 2025 7:51 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में मैदान के साथ-साथ जुबानी जंग भी देखने को मिली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने जहां बल्ले से पाकिस्तानियों को जवाब दिया, वहीं जुबान से भी किसी तरह पीछे नहीं हटे. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारतीय पारी की शुरुआत में ही माहौल गरमा गया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इस शॉट से अफरीदी भड़क गए और अभिषेक को उकसाने लगे. जवाब में अभिषेक ने मैदान पर ही उन्हें झाड़ पिलाई और कहा – "चल बॉल डाल". इस बहस ने मैच की शुरुआत को और रोमांचक बना दिया.

शाहीन-अभिषेक की तकरार

शाहीन अफरीदी सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं कर रहे थे बल्कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जाकर अभिषेक शर्मा से लगातार कुछ न कुछ कह रहे थे. यह तकरार बढ़ती गई और दोनों खिलाड़ी आमने-सामने दिखे. हालांकि अभिषेक का बल्ला शांत नहीं बैठा और उन्होंने रन बरसाने जारी रखे.

शुभमन गिल ने भी दिखाया तेवर

तीसरे ओवर में शुभमन गिल भी इस बहस में कूद पड़े. अफरीदी की गेंद पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद गिल ने वही शब्द दोहराए जो अभिषेक ने पहले कहे थे. इससे साफ था कि भारतीय बल्लेबाज किसी भी तरह का मानसिक दबाव झेलने के मूड में नहीं थे.

हारिस रऊफ से भिड़े भारतीय बल्लेबाज

पांचवें ओवर में मामला और बिगड़ा. हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान गिल भी साथी बल्लेबाज का समर्थन करने लगे. अंपायर गाजी सोहेल को बीच-बचाव करना पड़ा. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास इतना ऊंचा था कि उन्होंने जुबान और बल्ले दोनों से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

जीत के बाद क्या बोले अभिषेक?

मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने साफ कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बिना वजह के हावी होने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए उन्होंने सोचा कि सबसे अच्छा जवाब बल्ले से दिया जाए. भारत की जीत इस बात का सबूत है कि उनकी यह रणनीति पूरी तरह सफल रही.

साझेदारी ने रखी जीत की नींव

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की ठोस साझेदारी की. इस साझेदारी ने भारत को मैच पर पकड़ मजबूत करने का मौका दिया. नतीजा यह रहा कि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.

अभिषेक का धमाकेदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 39 गेंदों पर 74 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. 189.74 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने बल्ले से वही किया जो उन्होंने पहले मैदान पर कहा था – पाकिस्तानियों को करारा जवाब.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख