IND Vs BAN: भारतीय शेर या बांग्ला टाइगर्स, सुपर-4 में किसका रहेगा दबदबा? जानें आंकड़ों में भारत के सामने कहां ठहरता है बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 सुपर फोर में आज दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. भारत जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा, जबकि बांग्लादेश श्रीलंका पर मिली जीत से आत्मविश्वास में है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी भारत की ताकत होगी, वहीं तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की उम्मीद... धीमी और टर्निंग पिच पर दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है.

India vs Bangladesh T20I Asia Cup 2025 Super Four Match Preview: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार शाम भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला भारत के लिए खास मायने रखता है, क्योंकि जीत हासिल करते ही टीम सीधे फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच खुद को साबित करने का मौका है. पिछले साल हैदराबाद में खेले गए मुकाबले को लगभग एक साल बीत चुका है. उस मैच में संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए महज 40 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो उस समय भारत का दूसरा सबसे तेज शतक था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है.
सैमसन मिडल ऑर्डर में खिसक गए हैं और ओपनिंग स्लॉट शुभमन गिल व अभिषेक शर्मा ने कब्जा लिया है. वहीं भारत का दबदबा अब भी कायम है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और मौजूदा एशिया कप में हर टीम भारत के सामने कमजोर दिखी है.
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
हालांकि, बांग्लादेश आत्मविश्वास के साथ उतरेगा. सुपर फोर मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को हराया और 169 रन का लक्ष्य सहजता से हासिल किया. कप्तान लिटन दास और बल्लेबाज तौहीद ह्रिदॉय ने टीम को मजबूती दी. अब उनकी उम्मीदें दुबई की पिच पर टिकी हैं, जहां विकेट स्लो और लो साबित हो रही है. ऐसे हालात में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश होगी.
टीम इंडिया की स्थिति
अक्षर पटेल चोट से उबरकर इस मैच में खेलने की संभावना रखते हैं. कोचिंग स्टाफ के मुताबिक, भारत अभी भी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI उतारना चाहता है ताकि फाइनल में जगह पक्की हो सके. जसप्रीत बुमराह भले ही पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए हों, लेकिन टीम उन पर भरोसा बनाए रखेगी. वहीं संजू सैमसन का मिडिल ऑर्डर पर प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश की स्थिति
लिटन दास की पीठ में खिंचाव की समस्या है और उनकी उपलब्धता पर मैच से पहले फैसला होगा. बांग्लादेश की गेंदबाजी पावरप्ले में असरदार रही है, जहां उन्होंने अब तक रन रेट 6.79 पर ही रोके हैं. तस्कीन अहमद ने इस टूर्नामेंट में खासा प्रभाव डाला है और भारतीय ओपनिंग जोड़ी के खिलाफ उनकी भूमिका अहम होगी.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI
सैफ हसन, तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), तौहीद ह्रिदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन/रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम/तंजीम साकिब और मुस्तफिजुर रहमान.
खास बातें
- भारत-बांग्लादेश T20I इतिहास का सबसे एकतरफा रिकॉर्ड है – 16-1 से भारत के पक्ष में.
- अभिषेक शर्मा पावरप्ले में 216 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
- मुस्तफिजुर रहमान 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
भारत को जहां फाइनल में जगह पक्की करने का दबाव है, वहीं बांग्लादेश के पास इतिहास बदलने और भारत को चुनौती देने का मौका होगा. अब देखना है कि धीमी पिचों और ओस की भूमिका इस मुकाबले का पासा किस ओर पलटती है.