अश्विन ने जो कारनामा किया, वह वार्न और मुरलीधरन भी नहीं कर पाए; ASH ANNA के BIG रिकॉर्ड्स
Ashwin Big Records: रविचंद्रन अश्विन... यह वह नाम है, जिसने भारत को कई बार मैच जिताया. जब भी टीम इंडिया मुश्किल में फंसी, अश्विन ने न सिर्फ गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी से भी संकट से बाहर निकाला. अब यह नाम इंटरनेशनल मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखाई देगा, लेकिन उनके बनाए गए रिकॉर्ड्स की चर्चा जरूर होती रहेगी.

Ravichandran Ashwin Records: विश्व के महानतम गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास का एलान कर सबको चौंका दिया. उन्होंने एडिलेड में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 22 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी हासिल किया था. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 7 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. भारत यह टेस्ट मैच 10 विकेट से हार गया था.
आर अश्विन इस समय गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें और ऑलराउडरों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. उनका 13 साल का लंबा क्रिकेट करियर रहा, जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. अश्विन को प्यार से ASH ANNA भी बुलाया जाता है.
अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन टेस्ट मैचों में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 537 विकेट है.
1- सबसे तेज 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 250, 300 और 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सातवें नंबर पर हैं.
2- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार 5 विकेट, जबकि 8 बार 10 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट है. अश्विन ने अपने डेब्यू मैच में भी पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. वे शेन वॉर्न के साथ सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज है. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 67 बार 5 विकेट लिए थे.
3- सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को किया आउट
आर अश्विन ने सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा 268 बार किया है.
4- एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का 4 बार किया कारनामा
अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है. वे इंग्लैंड के इयान बाथम से पीछे हैं, जिन्होंने 6 बार यह कारनामा किया था.
5- सबसे ज्यादा बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
अश्विन 3000 रन और 500 विकेट हासिल करने वाले तीन टेस्ट ऑलराउडरों में से एक हैं. उन्होंने 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीता है. वे मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें से हर मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है.
टेस्ट में लगाए 6 शतक और 14 अर्धशतक
अश्विन ने टेस्ट में अपनी बैटिंग का भी लोहा मनवाया. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3503 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 124 रहा. अश्विन ने 116 वनडे में 1 अर्धशतक के साथ 707 रन बनाए. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 65 मैचों में 184 रन बनाए. अश्विन ने टेस्ट में 399 चौके और 23 छक्के लगाए.
अश्विन ने टेस्ट, वनडे और टी-20 में कब डेब्यू किया था?
अश्विन ने 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू और 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था.
वनडे और टी-20 में अश्विन ने कितने विकेट लिए?
वनडे में अश्विन ने 116 मैचों में 156 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैचों में 72 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 8 रन देकर 4 विकेट रहा.
अश्विन ने लास्ट वनडे और टी-20 कब खेला?
अश्विन ने लास्ट वनडे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला था. इस मैच में अश्विन ने एक मेडन ओवर फेंकते हुए 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच अश्विन का आखिरी टी-20 मैच था. इस मैच में एलेक्स हेल्स और जोश बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम की ओर से रखे गए 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर हासिल कर लिया. हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रन, जबकि बटलर ने 49 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. अश्विन ने इस मैच में 2 ओवर में 27 रन दिए थे.
2015 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
अश्विन को 2015 में भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके बाद उन्हें 2016 में आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. उन्हें 2011-20 दशक की आईसीसी टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया. इस साल हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.