R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, ड्रेसिंग रूम में हुए इमोशनल, कोहली ने लगाया गले | VIDEO
Ravichandran Ashwin retirement: भारत क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ये पल उनके लिए काफी भावूक रहा.

Ravichandran Ashwin retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के ठीक बाद यह एलान किया है. अश्विन ने एडिलेड में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला था, लेकिन ब्रिसबेन में हुए मैच के लिए उनकी जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया था.
अपने संन्यास के दौरान ड्रेसिंग रूम में आर अश्विन बेहद इमोशनल दिखें, जहां विराट कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया. टीम से विदाई का दर्द उनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस सफल बॉलर ने 106 मैचों में 537 विकेट लिया है, जिसके साथ ही वह भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे केवल अनिल कुंबले (619 विकेट) से पीछे हैं. उन्होंने अपने गेंदबाजी के दम पर उन्होंने भारत को कई मैच में जीत दिलाई है.
बीसीसीआई ने दी शानदार विदाई
बता दें कि अश्विन टी20 टूर्नामेंट खेलना जारी रखेंगे और वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को रिप्रजेंट करेंगे. इस मौके पर बीसीसीआई ने उन्होंने धन्यवाद करते हुए लिखा, 'धन्यवाद, आर. अश्विन... एक ऐसा नाम जो महारत, जादूगरी, प्रतिभा और इनोवेशन का बड़ा उदाहरण है. टॉप स्पिनर और टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. शानदार करियर के लिए बधाई, आर. अश्विन.
अश्विन ने संन्यास पर क्या कहा?
अश्विन ने यहां ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस मीटिंग में कहा, 'मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. आज एक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए आखिरी दिन होगा.' इस दौरान उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और घोषणा करने के बाद चले गए'