Begin typing your search...

'हम एक-दूसरे पर उंगली...', टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर क्या बोले बुमराह?

IND VS AUS Brisbane Test: टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मुश्किल में फंस गई है. टीम के 4 विकेट महज 51 रन पर गिर गए हैं. भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे असहज नजर आए. भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हम इस बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं.

हम एक-दूसरे पर उंगली..., टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर क्या बोले बुमराह?
X
( Image Source:  X )

IND VS AUS Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला, जिससे पूरे ओवर नहीं हो सके. दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल (33) क्रीज पर मौजूद हैं.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 152, स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके, जबकि सिराज को 2 और आकाश दीप-नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.

जसप्रीत बुमराह ने टीम का किया बचाव

भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोली तीन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए. टीम के खराब प्रदर्शन का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बचाव किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. कई नए खिलाड़ी आ रहे हैं और मुश्किल परिस्थितियों में क्रिकेट खेल रहे हैं.

'हम एक दूसरे पर उंगली नहीं उठाते'

बुमराह ने कहा कि केवल बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी आक्रमण, जिसमें आकाश दीप और हर्षित राणा जैसे अधिक अनुभवहीन नाम शामिल हैं, भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है और उनकी मदद करना उनका काम है. उन्होंने कहा कि हम एक टीम के तौर पर एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते और हम उस मानसिकता में नहीं पड़ना चाहते, जहां हम एक-दूसरे पर उंगली उठाते हुए कहें कि 'तुम्हें यह करना चाहिए, तुम्हें वह करना चाहिए.

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि दूसरों की मदद करना मेरा काम है. मैंने उनसे थोड़ा ज्यादा खेला है. इसलिए मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह चीजों को इस तरह से नहीं देखते हैं और इसके बजाय नए खिलाड़ियों को पर्याप्त मदद और सहयोग दिया जाना चाहिए ताकि वे सीख सकें.

'कोई भी व्यक्ति सभी अनुभवों के साथ पैदा नहीं होता'

बुमराह ने कहा कि पिछली बार भी जब हम यहां आए थे तो हमारे पास थोड़ा और अनुभव था, लेकिन यह एक ऐसा सफर है, जिससे हर टीम को गुजरना होगा. ये सभी अनुभव उनकी मदद करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने में बहुत सुधार मिलेगा, लेकिन यह एक ऐसा सफर है, जिससे सभी खिलाड़ियों को गुजरना होगा. कोई भी व्यक्ति सभी अनुभवों के साथ पैदा नहीं होता है कोई भी व्यक्ति सभी कौशलों के साथ पैदा नहीं होता है. आप सीखते रहते हैं आप नए तरीके खोजते रहते हैं. आप अपने खेल के बारे में सीखते रहते हैं और मुझे यकीन है कि आपको बेहतर जवाब मिलेंगे.

मोहम्मद सिराज पर क्या बोले बुमराह?

मोहम्मद सिराज पर बुमराह ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम पर्थ में आए थे, और पिछले मैच में भी, वह बहुत अच्छे मूड में दिखे थे. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने कुछ विकेट भी चटकाए हैं. इस मैच में, मुझे लगता है कि मैं उन्हें श्रेय दूंगा कि उन्हें थोड़ी परेशानी हुई, फिर भी उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और टीम की मदद की, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर वह अंदर गए और गेंदबाजी नहीं की, तो टीम दबाव में आ जाएगी. इसलिए मुझे लगता है कि उनका रवैया बहुत अच्छा है और उनमें लड़ाकू भावना है, जिसे टीम पसंद करती है.

Sports NewsCricket News
अगला लेख