टीम में पहले ही मौजूद लेग स्पिनर, फिर भी RCB ने क्यों लगाया उत्तराखंड की इस खिलाड़ी पर दांव
वूमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन में RCB की टीम ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये की बिडिंग के बाद खरीदा है. प्रेमा लेग स्पिनिंग के साथ-साथ अपनी शानदार बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं. हालांकि इस बार टीम ने उनपर बड़ा दांव लगाया है. ऐसा इसलिए क्योंकी टीम में पहले ही लेग स्पिनर मौजूद हैं.

बेंगलुरु वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस ऑक्शन में RCB ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. प्रेमा रावत ने अपनी शानदार लेग स्पिनिंग गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है. लेग स्पिनर के साथ-साथ प्रेमा एक शानदार फील्डर भी हैं. इस साल हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके अलावा प्रेमा लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकती हैं.
वहीं टीम द्वारा चुने गए इस खिलाड़ी को लेकर यह सवाल सामने आता है कि आखिर टीम के पास पहले से ही शानदार लेग स्पिनर आशा शोभना है. इसके बावजूद भी टीम ने ऐसा खिलाड़ी क्यों चुना?
एक लेग स्पिनर फीर दूसरे की क्या जरूरत?
प्रेमा रावत को चुनने के बाद टीम से लगातार इस बारे में सवाल किया जा रहा है. आशा शोभना शानदार लेग स्पिन गेंदबाज तो हैं ही. लेकिन फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल सामने है. वहीं टीम किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसलिए टीम में स्पिनर के तौर पर प्रेमा रावत को साथ में जोड़ा गया है. वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में टीम आरसीबी ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में RCB ने प्रेमा रावत पर इस बार बड़ा दांव खेला है. इसलिए उनपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आशा शोभना खेल से पहले पूरी तरह फिट हो जाती है. ऐसे मामले में उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो बेशक जिम्मेदारी उनपर ही होगी.
अब तक खेलें इतने मैच
प्रेमा रावत के करियर पर अगर जोर डाला जाए तो अब तक उन्होंने 49 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन दिखाया है. साथ ही 54 विकेट हासिल कर चुकी हैं. वहीं सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रभाव छोड़ा है और 184 रन हासिल किए हैं. इस बार के वूमेन प्रीमियर लीग में उनके खेल का इंतजार किया जा रहा है.