Begin typing your search...

Asia Cup 2025 Final: श्रीलंका के खिलाफ सामने आई टीम इंडिया की कमजोरी, ऐसे कैसे पाकि‍स्‍तान के खिलाफ फाइनल जीतोगे?

एशिया कप 2025 में श्रीलंका पर सुपर-ओवर जीत के बावजूद टीम इंडिया की कई कमजोरियां उजागर हुईं. टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म चिंता बढ़ा रहा है. मिडिल ऑर्डर दबाव में टूटता दिखा, जबकि गेंदबाज़ पथुम निसंका को रोकने में नाकाम रहे. हार्दिक पंड्या की चोट और खिलाड़ियों की फिटनेस ने फील्डिंग पर भी सवाल खड़े किए.

Asia Cup 2025 Final: श्रीलंका के खिलाफ सामने आई टीम इंडिया की कमजोरी, ऐसे कैसे पाकि‍स्‍तान के खिलाफ फाइनल जीतोगे?
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 27 Sept 2025 10:17 AM IST

दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-ओवर थ्रिलर में भारत ने भले ही श्रीलंका को मात दी, लेकिन इस मुकाबले ने टीम इंडिया की कई कमजोरियों को उजागर कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले यह मैच किसी वे़क-अप कॉल से कम नहीं रहा. अगर इन गलतियों को सुधारने पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत पाना मुश्किल हो सकता है.

अभिषेक शर्मा की शानदार फॉर्म (61 रन, 31 गेंद) ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. उन्होंने तीसरे लगातार अर्धशतक से विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा. लेकिन शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन चिंता का कारण है. गिल शुरुआती विकेट गंवा बैठे और सूर्यकुमार एक बार फिर फ्लॉप रहे. फाइनल जैसी बड़ी जंग में केवल अभिषेक या मिडिल ऑर्डर पर निर्भरता खतरनाक साबित हो सकती है.

मिडिल ऑर्डर में अस्थिरता

संजू सैमसन (39) और तिलक वर्मा (तेजतर्रार पारी) ने पारी को संभाला, लेकिन कई बार देखा गया कि विकेट गिरते ही रनगति पर दबाव बढ़ जाता है. फाइनल में पाकिस्तान के शादाब खान और शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज़ इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं.

गेंदबाज़ी में ढीलाई

202 रन का लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ श्रीलंका के पथुम निसंका (107 रन, 58 गेंद) को रोकने में नाकाम दिखे. हार्दिक पंड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए और वरुण चक्रवर्ती-कुलदीप यादव की जोड़ी भी लगातार विकेट नहीं निकाल पाई. आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ दबाव में टूटते नज़र आए. यह फाइनल में सबसे बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान के पास रिज़वान और बाबर जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ हैं.

फिटनेस और फील्डिंग की चिंता

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या की चोट और तिलक वर्मा व अभिषेक शर्मा की क्रैम्प्स ने टीम की फिटनेस पर सवाल खड़े कर दिए. फाइनल से पहले रिकवरी अहम होगी, वरना फिटनेस की यह कमजोरी पाकिस्तान के खिलाफ मैच बिगाड़ सकती है.

कप्तानी और रणनीति पर सवाल

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाज़ी में फेल होना और अहम मौकों पर गेंदबाज़ों का गलत इस्तेमाल चर्चा में रहा. सुपर ओवर में जीत जरूर मिली, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि निसंका को आउट करने के लिए रणनीति पहले क्यों नहीं बदली गई.

पाकिस्तान के खिलाफ कैसे जीत मिलेगी?

  • टॉप ऑर्डर को तेज शुरुआत के साथ लंबे रन बनाने होंगे
  • मिडिल ऑर्डर (सैमसन-तिलक) को साझेदारी निभानी होगी
  • गेंदबाज़ों को आखिरी ओवरों में सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों का इस्तेमाल करना होगा
  • फिटनेस और फील्डिंग पर खास ध्यान देना होगा

श्रीलंका के खिलाफ मैच ने साफ कर दिया कि भारत के पास ताकत है, लेकिन कमजोरियां भी कम नहीं. पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी और फिटनेस तक हर विभाग में सुधार ज़रूरी है. यह फाइनल सिर्फ ट्रॉफी की लड़ाई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के संयम और सामर्थ्य की असली परीक्षा होगी.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख