Begin typing your search...

जिस हाथ को मिलाना पसंद नहीं तो क्या उस हाथ से एशिया कप की ट्रॉफी स्वीकार करेगा भारत? Super Sunday पर होगी दुनिया की निगाहें

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला सुपर संडे पर खेला जाएगा. लेकिन ट्रॉफी समारोह पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि BCCI के ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी के बीच सवाल है कि क्या टीम इंडिया PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार करेगी.

जिस हाथ को मिलाना पसंद नहीं तो क्या उस हाथ से एशिया कप की ट्रॉफी स्वीकार करेगा भारत? Super Sunday पर होगी दुनिया की निगाहें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Sept 2025 11:49 PM

एशिया कप 2025 के महा-फाइनल में भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला 41 साल में पहली बार होने वाले फाइनल में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच होगा. लेकिन खेल के साथ-साथ एक बड़ा राजनीतिक और कूटनीतिक ड्रामा भी फाइनल में देखने को मिलेगा, क्योंकि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष नजमुल हसन नकवी तिजोरी के विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए मौजूद रहेंगे.

भारतीय टीम के लिए यह एक संवेदनशील चुनौती होगी, क्योंकि BCCI ने पाकिस्तान के साथ 'नो हैंडशेक पॉलिसी' अपनाई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय खिलाड़ी नकवी के साथ ट्रेडिशनल हैंडशेक या ट्रॉफी समारोह में किसी तरह की भागीदारी करेंगे.

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला सुपर संडे यानी आज 28 सिंतबर को खेला जाएगा. अब ऐसे में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि जिस पाकिस्तान से दो मैच हाथ तक नहीं मिलाया तो क्या ऐसे में टीम इंडिया PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार करेगी अब ऐसे में देखना होगा कि भारत का क्या स्टैंड होगा? आज के क्रिकेट मैच में दुनिया की निगाहें टिकी होगी, बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक आज के मैच को देखने और जानने के लिए बेताब होगा?

ACC अध्यक्ष नकवी का विवादास्पद इतिहास

ACC अध्यक्ष के रूप में नकवी का अधिकार है कि वे ट्रॉफी विजेता को दें और परंपरागत हैंडशेक करें. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख के तौर पर उनके सार्वजनिक बयानों और भारत विरोधी रुख को देखते हुए BCCI की प्रतिक्रिया संदेहास्पद बनी हुई है. एक टूर्नामेंट सूत्र ने PTI को बताया, 'अभी तक जानकारी है कि वह आज शाम आएंगे और ACC अध्यक्ष के तौर पर विजेता को ट्रॉफी देंगे. अब देखना होगा कि BCCI क्या फैसला करता है.'

भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा और नीति

इस टूर्नामेंट में बोर्ड्स के बीच पहले ही तनातनी देखने को मिली है. नकवी ने भारत-पाक मैचों के दौरान कई विवादित कदम उठाए, जैसे भारत की जीत के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से हैंडशेक पर रोक लगाने का आरोप लगाया, जिसे ICC ने खारिज किया. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर Level 4 आरोप लगाते हुए उनके विजय समर्पण को विवादित बताया.

साथ ही नकवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय वीडियो पोस्ट किया, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का गोल सेलिब्रेशन विमान हादसे के संकेत के रूप में दिखाया गया. यह वही जेस्चर था जिसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीस राउफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलते समय दोहराया और इसके लिए उन्हें जुर्माना भी हुआ.

फाइनल में ट्रॉफी समारोह पर सभी की नजर

इस फाइनल मैच में न केवल खेल बल्कि राजनीति और कूटनीति भी मैदान पर होगी. भारतीय टीम और BCCI का रुख तय करेगा कि खिलाड़ी ACC अध्यक्ष के साथ किस हद तक समारोह में शामिल होंगे. ऐसे में इस मैच का ट्रॉफी समारोह भी दुनिया की निगाहों में रहेगा.

India News
अगला लेख