Begin typing your search...

क्रिकेट का डर्टी गेम? नकवी के Cryptic पोस्ट ने भारत-पाक मुकाबले से पहले बढ़ाई आग, एशिया कप फाइनल में तनाव चरम पर!

एशिया कप फाइनल से एक दिन पहले PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सोशल मीडिया पोस्ट ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नया विवाद खड़ा कर दिया. सुर्यकुमार यादव के ICC बयान और हारिस रऊफ व साहिबजादा फरहान के विवादित जेस्चर के बाद दोनों बोर्डों ने शिकायतें दर्ज कराईं. ICC ने रऊफ और सूर्या पर 30% मैच फीस जुर्माना और फरहान को चेतावनी दी. नकवी के पोस्ट से विवाद और बढ़ गया है, जिससे फाइनल मुकाबले से पहले माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

क्रिकेट का डर्टी गेम? नकवी के Cryptic पोस्ट ने भारत-पाक मुकाबले से पहले बढ़ाई आग, एशिया कप फाइनल में तनाव चरम पर!
X
( Image Source:  ANI/X )

Asia Cup 2025 India vs Pakistan final Mohsin Naqvi controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित एशिया कप फाइनल से सिर्फ एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक cryptic पोस्ट डालकर विवाद खड़ा कर दिया है. शुक्रवार को नकवी ने लिखा, “How much time do you need to explain the reasons behind the balancing act?” (इस संतुलन की स्थिति के पीछे के कारणों को समझाने में आपको कितनी देर लगेगी?) यह पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब दोनों क्रिकेट बोर्ड, BCCI और PCB, के बीच तनाव बढ़ रहा है.

इससे पहले इस हफ्ते, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ICC की सुनवाई के लिए बुलाया गया था. पाकिस्तान ने उनके उस बयान पर शिकायत की थी जिसमें उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी थी. सुर्यकुमार ने खुद को दोषी नहीं माना, लेकिन ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उनका बयान कोड ऑफ कंडक्टर के उल्लंघन के रूप में पाया और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाने की सिफारिश की.

BCCI ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ दर्ज की शिकायत

इसी बीच BCCI ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान, के खिलाफ शिकायत दर्ज की. सुपर 4 मुकाबले में रऊफ ने विमान गिराने जैसा इशारा किया, जबकि फरहान ने अपना फिफ्टी पूरा करने पर बंदूक चलाने जैसा जश्न (गन सेलिब्रेशन) मनाया. दोनों ही घटनाओं ने ऑन-फील्ड व्यवहार की सीमाओं को पार करने के रूप में आलोचना झेली. ICC ने रऊफ को 30 प्रतिशत मैच फीस कटौती की सजा दी और फरहान को आधिकारिक चेतावनी दी.

नकवी ने रऊफ के जुर्माने का भुगतान खुद करने का प्रस्ताव रखा

हालांकि, पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नकवी ने रऊफ के जुर्माने का भुगतान खुद करने का प्रस्ताव रखा, जिससे विवाद और बढ़ गया. साथ ही नकवी ने X (पूर्व ट्विटर) पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का स्लो-मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें फुटबॉलर क्रैश होने का इशारा कर रहा है. यह वीडियो रऊफ के विवादित जेस्चर से मिलती-जुलती थी, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या PCB प्रमुख अप्रत्यक्ष रूप से खिलाड़ी के कृत्य का समर्थन कर रहे हैं.

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच शिकायतों का आदान-प्रदान और खिलाड़ियों पर सजा के चलते, एशिया कप फाइनल का रोमांच ऑफ-फील्ड विवादों से प्रभावित हो गया है. ICC ने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक इशारे क्रिकेट में जगह नहीं रखते, लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच तनाव ने व्यवहार की सीमाओं को धुंधला कर दिया है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख