Asia Cup 2025 IND Vs PAK Final: पाकिस्तान के लिए 'बुरा सपना' हैं Kuldeep Yadav, यकीन न हो तो ये रिकॉर्ड देख लीजिए
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपना जलवा दिखाया. शुरुआती दो ओवरों में 23 रन लुटाने के बाद उन्होंने अगले दो ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. पाकिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइनअप उनके सामने ढेर हो गई. यह स्पेल भारत की जीत की उम्मीदों को और मज़बूत करने वाला साबित हुआ.

Kuldeep Yadav in Asia Cup 2025 IND Vs PAK Final: एशिया कप 2025 के के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया है. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेते हुए पाकिस्तानी टीम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने एक ओवर में एक वाइड फेंकते हुए तीन विकेट लिए. इसी ओवर से पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर चली गई. यह मैच का 17वां ओवर था.
इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पहले दो ओवरों में जहां उन्होंने 23 रन लुटा दिए, वहीं अगले दो ओवरों में गजब की वापसी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है कुलदीप यादव का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड पहले से ही शानदार रहा है. वनडे में उन्होंने 7 मुकाबलों में 15 विकेट लिए हैं, जबकि उनका औसत 14 और इकॉनमी रेट 3.88 रहा है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 8 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका औसत 9.87 और इकॉनमी रेट 6.58 है.
साहिबजादा फरहान ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं, फखर जमान ने 46 और सैम अयूब ने 14 रन बनाए. फरहान और जमान को वरुण चक्रवर्ती ने, जबकि अयूब को कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई.
7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाए. इसमें मोहम्मद हारिस, सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रऊफ शामिल हैं. इसमें से हारिस, अफरीदी और अशरफ अपना खाता भी नहीं पाए. वहीं, आगा ने 8. तलत ने 1, नवाज ने 6 और रऊफ ने 6 रन बनाए. अबरार अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए.
कुलदीप यादव ने किन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार?
कुलदीप यादव ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उसमें सैम अयूब, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ शामिल हैं. कुलदीप ने इस एशिया कप में कुल 17 विकेट विकेट चटकाए है, जिससे उन्होंने फजहलक फारूकी के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
एक T20I सीरीज में सर्वाधिक विकेट (पूर्ण सदस्य टीमें):
- 17 - कुलदीप यादव, एशिया कप 2025 (ER: 6.27)
- 17 - फजलहक फारूकी, टी20 विश्व कप 2024 (ER: 6.31)
- 17 - अर्शदीप सिंह, टी20 विश्व कप 2024 (ER: 7.16)
- 16 - वानिंदु हसरंगा, टी20 विश्व कप 2021 (ER: 5.20)