Begin typing your search...

एशिया कप 2025: जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अबरार अहमद के लिए मजे, वीडियो वायरल

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवा खिताब जीता. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद की सेलिब्रेशन स्टाइल की नकल कर मज़ाक उड़ाया और वीडियो वायरल हो गया. कुलदीप यादव (4/30) और तिलक वर्मा (69*) भारत की जीत के नायक रहे. जसप्रीत बुमराह का ‘प्लेन क्रैश’ इशारा और भारतीय रिज़र्व खिलाड़ियों की मिमिक्री ने भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता को और मसालेदार बना दिया.

एशिया कप 2025: जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अबरार अहमद के लिए मजे, वीडियो वायरल
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 29 Sept 2025 11:09 AM

एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवा एशिया कप खिताब अपने नाम किया. लेकिन मैच जितना मैदान पर यादगार रहा, उतना ही सोशल मीडिया पर बाद में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की नकल करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

फाइनल मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी - अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा - जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर अबरार अहमद की मशहूर सेलिब्रेशन स्टाइल की हूबहू नकल करने लगे. वे हाथों को क्रॉस करके सिर झटकते हुए ‘गेट आउट’ वाली एक्सप्रेशन दे रहे थे.

इस दौरान अर्शदीप ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर अपने इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया. इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी नज़र आए, जो फाइनल में खेले थे और 20 रन बनाए थे. हालांकि कैमरा जब उन पर गया तो वे इस एक्ट में खास दिलचस्पी लेते नहीं दिखे.

यह वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने इसे भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता का एक और मसालेदार एपिसोड मान लिया.

भारत की जीत का सफर

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 146 रन बनाए. एक समय पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत थी, जब उनका स्कोर 113/1 था. लेकिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (4/30) ने गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.

फ़खर ज़मान (46) और साहिबज़ादा फर्हान (57) ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन सैम अय्यूब के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी बिखर गई. कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल (2/26) और वरुण चक्रवर्ती (2/30) ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने अंतिम ओवरों में दो विकेट झटके, जिनमें हारीस रऊफ का विकेट भी शामिल था. बुमराह ने रऊफ को आउट करने के बाद ‘प्लेन क्रैश’ जैसा इशारा किया, जिससे दर्शकों में गहमागहमी बढ़ गई.

तिलक वर्मा ने छुड़ाए छक्‍के

147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. महज़ 20 रन पर टीम ने तीन विकेट खो दिए. अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल सस्ते में लौट गए. ऐसे मुश्किल वक्त में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (69 रन, 53 गेंद)* भारत के संकटमोचक बने. उन्होंने पहले संजू सैमसन (24 रन) के साथ 57 रन की साझेदारी की और फिर शिवम दुबे (33 रन, 21 गेंद) के साथ 60 रन जोड़कर पारी को संभाला.

मैच का टर्निंग प्वॉइंट 15वां ओवर रहा, जब तिलक ने हारीस रऊफ को निशाना बनाया और 17 रन बटोरे. इसके बाद पाकिस्तान वापसी नहीं कर पाया. आख़िरी ओवर में तिलक ने मिडविकेट पर छक्का जड़कर मैच लगभग भारत की झोली में डाल दिया और रिंकू सिंह ने चौके से जीत पर मुहर लगा दी.

भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता में एक और अध्याय

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से ही मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह बेहद जोशीला रहा है. इस बार भी कहानी कुछ ऐसी ही रही. जहां मैच के दौरान बुमराह और रऊफ के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली, वहीं मैच के बाद भारतीय रिज़र्व खिलाड़ियों ने अबरार अहमद की मिमिक्री कर माहौल हल्का कर दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स ने इसे पाकिस्तान पर ‘डबल जीत’ करार दिया - एक मैदान पर और दूसरी मैदान के बाहर. वहीं, कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने इसे ‘असंवेदनशील’ करार देते हुए आलोचना की.

भारतीय टीम ने न केवल एशिया कप 2025 का खिताब जीता बल्कि जश्न मनाने के अंदाज़ से एक बार फिर प्रतिद्वंद्विता की गर्मी को भी बढ़ा दिया. अबरार अहमद की सेलिब्रेशन स्टाइल की नकल ने क्रिकेट प्रेमियों को हंसी-मज़ाक का नया मसाला दिया है. तिलक वर्मा की परिपक्व पारी, कुलदीप यादव की घातक स्पिन और भारतीय खिलाड़ियों का मज़ाकिया अंदाज़ - इन सबने मिलकर इस एशिया कप फाइनल को क्रिकेट इतिहास में हमेशा यादगार बना दिया.

एशिया कप
अगला लेख