ACC प्रमुख पद जाने की चेतावनी से डरा मोहसिन नकवी, ट्रॉफी दुबई दफ्तर में जमा, भारत भेजने की तैयारी
दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन ट्रॉफी पेश करने की रस्म (presentation ceremony) विवादित रही. भारतीय टीम ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नक़वी एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रमुख पद से हटाए जाने के डर से एसीसी ट्रॉफी दुबई दफ्तर में जमा करा दी है. 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. इसके बाद ACC के किसी अन्य अधिकारी से टीम को ट्रॉफी देने की जगह नकवी इसे अपने साथ होटल ले गए थे. वह इस बात पर अड़ गए थे कि भारतीय टीम को दुबई में ही ट्रॉफी देंगे.
सीएनएन न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस ट्रॉफी को या तो औपचारिक रूप से जल्द भारत भेज दिया जाएगा या दुबई में किसी भारतीय अधिकारी को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मोहसिन नकवी मंगलवार तक दुबई में ही थे, जहां ACC का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है.
ट्रॉफी भारत को कैसे मिले, इस पर फैसला बाकी
इस बीच मंगलवार को ACC की सालाना बैठक हुई. इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने नकवी को चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनको ACC प्रमुख के पद से हटाया जा सकता है. इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी ने जमा कराई है. अब यह ट्रॉफी भारत को कैसे दी जाएगी इस पर फैसला बाकी है.
UAE में रिपोर्ट दर्ज कराने की योजना
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मोहसिन नक़वी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष पद से हटाने की कोशिश कर रहा है. इतना ही नहीं, भारतीय अधिकारी कथित ट्रॉफी चोरी की रिपोर्ट यूएई के अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं. यूएई के अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं कि नकवी के आचरण की आधिकारिक जांच होनी चाहिए. उनका तर्क है कि उनके व्यवहार ने न केवल विजेता टीम का अनादर किया बल्कि सदस्य देशों के खिलाफ राजनीतिक भेदभाव की एक खतरनाक मिसाल भी कायम की. बताया जा रहा है कि मोहसिन नक़वी कथित तौर पर मानक औपचारिक प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए एशिया कप ट्रॉफी और पदक लेकर चले गए.
ICC ने भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर्स मैच के लिए एंडी पाई क्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 का रेफरी नियुक्त किया. भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह कदम एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंटों की अखंडता को कमजोर करता है और तटस्थता एवं निष्पक्ष खेल के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.
फाइनल विवाद
28 सितंबर 2025 को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन ट्रॉफी पेश करने की रस्म (presentation ceremony) विवादित रही. भारतीय टीम ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. परिणामस्वरूप, ट्रॉफी को मंच से हटा लिया गया.
ACC ने जताया खेद
फिलहाल, ACC/यूएई क्रिकेट बोर्ड के नियंत्रण में है. ACC ने ट्रॉफी विवाद पर खेद व्यक्त किया है. एसीसी ने ये भी कहा है कि ट्रॉफी और पदक भारत को वापस करने को लेकर डिप्लोमैटिक स्तर पर कोशिश जारी है.
BCCI ने मोहसिन की शर्त की खारिज
बीसीसीआई (BCCI) ने ACC को यह आग्रह किया है कि ट्रॉफी और पदक ACC दुबई कार्यालय से भारत लाए जाएं. ताकि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सौंपा जा सके. मोहसिन नक़वी ने शर्त रखी है कि अगर भारत ट्रॉफी चाहता है तो भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से ACC कार्यालय दुबई आकर ट्रॉफी लेना होगी. BCCI ने इस शर्त को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह नियमों और प्रोटोकॉल के अनुरूप नहीं है. अगर विवाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्थाओं (जैसे ICC) तक जाता है तो ICC द्वारा मध्यस्थता हो सकती है. ऐसे ट्रॉफी भारत भेजी जा सकती है. एक रिपोर्ट कहती है कि ट्रॉफी अब UAE बोर्ड के पास है, जिससे भारत को सीधे ACC से न लेकर UAE माध्यम से हस्तांतरण करना पड़ सकता है.