Begin typing your search...

चोरी और सीनाजोरी! न भारत को जीत की बधाई दी न Trophy दी, राजीव शुक्ला के सवाल पर नक़वी ने क्या दिया जवाब

एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद गहराता जा रहा है. BCCI ने ACC बैठक में चेयरमैन मोहसिन नक़वी की हरकतों पर कड़ा विरोध जताया. भारत की जीत के बावजूद नक़वी ने न तो बधाई दी और न ही ट्रॉफी सौंपी. राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने ट्रॉफी ACC मुख्यालय को सौंपने की मांग की, लेकिन नक़वी ने जवाब में इसे ‘औपचारिक कार्यक्रम’ की शर्त से जोड़ा. भारतीय टीम ने नक़वी के रवैये पर विरोध जताते हुए काल्पनिक ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया.

चोरी और सीनाजोरी! न भारत को जीत की बधाई दी न Trophy दी, राजीव शुक्ला के सवाल पर नक़वी ने क्या दिया जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Sept 2025 7:45 PM IST

एशिया कप 2025 फाइनल के बाद से शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद अब और गहराता जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में इस मामले पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया. बोर्ड का आरोप है कि ACC चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी को 'व्यक्तिगत कब्जे' में ले लिया और भारतीय टीम को उसका हकदार पुरस्कार नहीं सौंपा.

बैठक में भारत की ओर से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने हिस्सा लिया. दोनों ने स्पष्ट शब्दों में मांग की कि नक़वी तुरंत एशिया कप ट्रॉफी ACC मुख्यालय दुबई को सौंपें. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर मामला नहीं सुलझा तो इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक ले जाया जाएगा, जिसकी अहम बैठक नवंबर में होने वाली है.

नक़वी को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर खड़ी रही टीम इंडिया

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था. लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा कि वे मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नक़वी पाकिस्तान के गृहमंत्री होने के साथ-साथ भारत विरोधी बयानबाज़ी और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए बदनाम माने जाते हैं.

टीम इंडिया ने ACC को विकल्प भी दिए थे कि ट्रॉफी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख खालिद अल ज़रूनी या बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम से दिलवाई जाए, लेकिन नक़वी ने किसी भी विकल्प को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ACC अधिकारियों और नक़वी ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए.

खिलाड़ियों का अनोखा जश्न

ट्रॉफी न मिलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी. उन्होंने मैदान पर ही 'काल्पनिक ट्रॉफी' उठाकर जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने कॉफी मग और खाली हाथों से ट्रॉफी उठाने की एक्टिंग की और फैंस ने स्टैंड्स में खड़े होकर जमकर उनका साथ दिया. इस नजारे ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

BCCI ने किया सख्त विरोध, शेलार ने छोड़ी बैठक

बैठक में बीसीसीआई के दोनों प्रतिनिधियों ने नक़वी के रवैये पर कड़ा ऐतराज जताया. आशीष शेलार ने तो नाराज़ होकर मीटिंग बीच में ही छोड़ दी. बीसीसीआई का रुख साफ है कि भारतीय टीम ने जो जीत हासिल की है, उसका सम्मान होना चाहिए और ट्रॉफी तुरंत खिलाड़ियों तक पहुंचनी चाहिए.

नक़वी की सफाई और नया पेंच

दूसरी ओर खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि नक़वी अब भारत को ट्रॉफी और मेडल सौंपने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए वे एक 'औपचारिक समारोह' की शर्त रख रहे हैं' यह शर्त विवाद को और बढ़ा सकती है क्योंकि बीसीसीआई का मानना है कि खिलाड़ियों से उनका असली जश्न छीन लिया गया और अब यह औपचारिकता केवल 'चेहरा बचाने' की कवायद है.

एशिया कप
अगला लेख