अपने ही देश में एशिया कप से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे पाए मोहसिन नकवी, अबरार अहमद की शादी से Video Viral
पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद के चलते शादी समारोह में मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी लेने से इनकार किया, जबकि नक़वी ट्रॉफी और विजेता मेडल्स लेकर स्टेडियम छोड़ गए. BCCI ने उन्हें समारोहिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और इस मामले को आगामी ICC बैठक में उठाने की योजना बनाई है. सूत्रों के अनुसार, BCCI नक़वी की महापद से हटाने की भी मांग कर सकता है.

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी हाल ही में एक शादी समारोह में मीडिया के सवालों का सामना करते हुए मुश्किल में नजर आए. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया और भारतीय टीम ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नक़वी ने स्टेडियम से ट्रॉफी और विजेता के मेडल्स लेकर चले जाने के कारण भारतीय टीम को औपचारिक रूप से ट्रॉफी नहीं दी, जिससे क्रिकेट जगत में बड़ी हलचल मची.
इस घटना के बाद से ट्रॉफी का असली स्थान लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इसे भारत को कब और कैसे सौंपा जाएगा. इसी बीच, नक़वी को पाकिस्तान स्पिनर अबरार अहमद की शादी में ट्रॉफी विवाद पर मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. एक वीडियो में देखा गया कि नक़वी ने सवालों से बचते हुए आखिरकार पाकिस्तान तेज़ गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी के मार्गदर्शन में अपनी कार तक पहुंचाए गए.
मीडिया द्वारा नक़वी से पूछा गया, “एशिया कप ट्रॉफी का भविष्य क्या होगा?” इस पर नक़वी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.
नकवी ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन
क्रिकेट विशेषज्ञों और BCCI के अनुसार, नक़वी ने ACC के उत्तरदायित्व और समारोहिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. विजेता टीम को सम्मान देने की उनकी जिम्मेदारी को नजरअंदाज करना, न केवल आधिकारिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एशियाई क्रिकेट प्रशासन और ICC की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठाता है. इस कदम के कारण भारत और पूरे क्रिकेट समुदाय में काफी नाराजगी पैदा हुई.
ICC की बैठक में फिर उठेगा मुद्दा
BCCI ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले को ICC के आगामी नवंबर बैठक में उठाने की योजना बना रही है. साथ ही, भारतीय क्रिकेट बोर्ड नक़वी को पद से हटाने की मांग भी कर रहा है. BCCI के अनुसार, नक़वी द्वारा किए गए कथित उल्लंघन और प्रोटोकॉल के कई मामलों ने एशियाई क्रिकेट और ICC प्रशासन की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.
इस विवाद ने न केवल एशिया कप 2025 के विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभव को प्रभावित किया है, बल्कि क्रिकेट प्रशासन के पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं. अब पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें ICC की आगामी बैठक पर टिकी हुई हैं, जहां यह तय होगा कि नक़वी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी और ट्रॉफी का आधिकारिक हस्तांतरण कब होगा.