Begin typing your search...

चोरी पर अवार्ड! एशिया कप चुराने के बदले पाकिस्तान मोहसिन नकवी को देगा गोल्ड मेडल

एशिया कप में भारत की जीत के बाद जब टीम ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, तो मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लेकर मंच से उतर गए और सीधे ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से निकल पड़े. लेकिन पाकिस्तान में नक़वी को अब एक नायक की तरह पेश किया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें अब गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

चोरी पर अवार्ड! एशिया कप चुराने के बदले पाकिस्तान मोहसिन नकवी को देगा गोल्ड मेडल
X
( Image Source:  x-@Wxtreme10 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Oct 2025 9:29 AM IST

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार, 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल ने क्रिकेट से ज्यादा ट्रॉफी विवाद को लेकर सुर्खियां बटोरीं. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब तो जीत लिया लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे एशिया में क्रिकेट राजनीति की चर्चा छेड़ दी.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लेकर मंच से उतर गए, क्योंकि भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद वह ट्रॉफी ले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान नक़वी को उनकी इस हरकत के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित करेगा.

ट्रॉफी लेकर चले गए मोहसिन

मैच खत्म होने के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी का वक्त आया तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. इसका कारण मोहसिन का पाकिस्तान के पक्ष में झुकाव और भारत के साथ हालिया तनातनी मानी जा रही है. नक़वी ने हालांकि इसे कोई गलती मानने से इंकार किया. उनका कहना था कि वे ट्रॉफी देने को तैयार थे लेकिन जब भारतीय टीम ने लेने से इनकार किया तो वे इसे लेकर चले गए.

कराची में सम्मानित होंगे मोहसिन

इस पूरे विवाद के बाद पाकिस्तान में नक़वी को ‘हीरो’ की तरह देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल से दिया जाएगा. कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने इस अवॉर्ड की घोषणा की है. कहा जा रहा है कि कराची में एक भव्य समारोह होगा, जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे.

मोहसिन का सोशल मीडिया बयान

विवाद के बाद मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी. उन्होंने लिखा लिखा कि 'ACC प्रेसिडेंट के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी देने को तैयार था और आज भी हूं. अगर भारतीय टीम को सच में चाहिए तो वे दुबई स्थित ACC ऑफिस आकर इसे ले सकती है.' साथ ही उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने न तो कभी बीसीसीआई से माफी मांगी है और न ही कभी मांगेंगे.

भारत की आपत्ति और BCCI का रुख

ACC की वार्षिक बैठक (AGM) में बीसीसीआई की ओर से राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने हिस्सा लिया. बैठक में दोनों ने कड़ा ऐतराज जताया कि फाइनल जीतने के बाद भी भारतीय टीम को मंच पर ट्रॉफी नहीं दी गई. उनका कहना था कि यह एशियन क्रिकेट की परंपरा और खेल भावना दोनों के खिलाफ है.

क्रिकेट या राजनीति?

एशिया कप 2025 का यह फाइनल सिर्फ एक क्रिकेट मुकाबला नहीं बल्कि क्रिकेट डिप्लोमेसी का नया चैप्टर बन गया. भारत ने जहां अपनी नाराज़गी से मैसेज दिया, वहीं पाकिस्तान मोहसिन नक़वी को सम्मानित कर एक अलग तरह की पॉलिटिकल स्टेटमेंट देने जा रहा है. असली सवाल यही है कि क्या इस तरह के विवाद एशियाई क्रिकेट को और बांट देंगे या आने वाले समय में कोई नई सहमति बनेगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख