Begin typing your search...

खिलाड़ी भैया खिलाड़ी! वैभव सूर्यवंशी का विदेशी धरती पर ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने ब्रिस्बेन में भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच खेले गए पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 14 साल और 188 दिन की उम्र में यह ऑस्ट्रेलिया में यूथ टेस्ट का सबसे तेज शतक है. उन्होंने 113 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे. सूर्यवंशी अब U19 टेस्ट में दो शतक 100 गेंदों से कम में बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड के बराबर हैं और आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.

खिलाड़ी भैया खिलाड़ी! वैभव सूर्यवंशी का विदेशी धरती पर ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया यह बड़ा रिकॉर्ड
X
( Image Source:  X/@mufaddal_vohra )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 1 Oct 2025 12:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट का नया सितारा, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, इतिहास रचते हुए लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. बुधवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन, सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में शतक जड़कर युवाओं के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

ओपनिंग करते हुए सूर्यवंशी ने भारत की मजबूत शुरुआत सुनिश्चित की, खासकर उस समय जब ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 243 रनों पर आउट किया गया था. सूर्यवंशी ने महज 86 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर शतक पूरा किया. यह शतक यूथ टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है. इस रिकॉर्ड से केवल उनके ही सहकर्मी और कप्तान आयुष म्हात्रे आगे हैं, जिन्होंने जुलाई में इंग्लैंड U19 के खिलाफ मात्र 64 गेंदों में शतक बनाया था.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज शतक

सूर्यवंशी का यह शतक किसी भी बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यूथ टेस्ट में बनाया गया सबसे तेज शतक भी बन गया है. इससे पहले का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लीअम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक बनाया था. इसके अलावा, 14 साल और 188 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में यूथ टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस युवा खिलाड़ी की यह उपलब्धि उन्हें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में विशेष पहचान दिलाती है.

यूथ टेस्ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम

इसी साल जुलाई में इंग्लैंड में खेले गए एक यूथ टेस्ट में, सूर्यवंशी पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 15 साल की उम्र से पहले एक ही टेस्ट में अर्धशतक बनाते हुए विकेट भी लिया. उन्होंने यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से तोड़ा, जिन्होंने यह उपलब्धि 15 साल और 167 दिन की उम्र में हासिल की थी. सूर्यवंशी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड के बराबर जाकर यह साबित किया कि वह केवल युवा स्तर तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने पुरुष U19 टेस्ट में 100 गेंदों से कम में दो शतक बनाने का कारनामा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

आईपीएल में भी तोड़ा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी पहले ही इस साल आईपीएल में तेजी से शतक बनाने के रिकॉर्ड के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं. उन्होंने केवल 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतकों में दूसरा स्थान हासिल किया और भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भविष्य का चमकता सितारा

इतनी कम उम्र में लगातार रिकॉर्ड तोड़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का भविष्य बनकर उभर रहे हैं. उनके शतक और प्रदर्शन न केवल टीम इंडिया के लिए बल्कि युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में रिकॉर्ड बनाना यह साबित करता है कि वैभव की तकनीक, धैर्य और आक्रामक खेल की क्षमता उन्हें लंबी और चमकदार क्रिकेट यात्रा की ओर ले जा रही है.

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में युवा क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रचा है. ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज शतक, U19 टेस्ट में दो शतक 100 गेंदों से कम में, और आईपीएल में सबसे तेज शतक जैसी उपलब्धियों ने उन्हें न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ध्यान का केंद्र बना दिया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख