Begin typing your search...

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया कमाल, MS धोनी से नहीं मिलाया हाथ छू लिया पैर; देखें VIDEO

IPL 2025 के आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. मैच के बाद का एक भावुक पल चर्चा में आ गया जब वैभव ने महेंद्र सिंह धोनी से हाथ नहीं मिलाया बल्कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी  ने फिर किया कमाल, MS धोनी से नहीं मिलाया हाथ छू लिया पैर; देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 May 2025 12:39 AM IST

IPL 2025 में मंगलवार (20 मई) को खेले गए एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में मजबूती हासिल की. यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो रहे 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 57 रन बनाकर चमके.

इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने चार चौके और चार लंबे छक्के लगाते हुए सीनियर स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जमकर धुनाई की. इससे पहले भी वह इस सीजन में शतक लगा चुके हैं, और अब उनका यह प्रदर्शन उनकी निरंतरता को दर्शाता है.

वैभव सुर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर

मैच के बाद एक खास पल देखने को मिला जब वैभव ने मैदान पर ही महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस भावुक पल में दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई, जिसने दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यह दृश्य क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार लम्हा बन गया. वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट में उनकी जगह तय करने की झलक भी देता है.

कैसा रहा राजस्थान के प्लेयर्स का प्रदर्शन?

यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत दिलाते हुए 19 गेंदों में 36 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने शानदार खेल दिखाते हुए 31 गेंदों में 41 रन बनाए. अंत में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर मथीशा पथिराना को छक्का मारकर मैच खत्म किया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को और मज़बूत किया है, वहीं वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए आने वाले मैचों में बेहद अहम साबित हो सकता है.

आईपीएल 2025
अगला लेख