IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2026, का 19वां सीजन जल्द आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में 14 मैच खेलेगी, और शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करेंगी. उद्घाटन समारोह और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, जबकि 'क्वालिफायर 1' और 'एलिमिनेटर' मैच हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे.
आईपीएल 2026 की टीमें
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, और गुजरात टाइटन्स. प्रमुख खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, और जोस बटलर शामिल हैं.
आईपीएल 2026 का यह संस्करण रोमांचक मुकाबलों और नए रिकॉर्ड्स के साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित होने की उम्मीद है.