Begin typing your search...

क्‍या डीके शिवकुमार RCB को खरीदने वाले हैं? कनार्टक के डिप्‍टी सीएम का जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने RCB खरीदने की अफवाहों को मजेदार अंदाज में खारिज करते हुए कहा, “मैं कोई पागल नहीं हूं... RCB क्यों खरीदूं, मैं तो Royal Challenge तक नहीं पीता.” RCB की मालिक कंपनी Diageo India के बिक्री की चर्चाओं को भी कंपनी ने 'सिर्फ अटकलें' बताया. हाल ही में RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीती थी, लेकिन विजय रैली में भगदड़ से 11 मौतें हुईं, जिसके बाद ये विवाद खड़ा हुआ.

क्‍या डीके शिवकुमार RCB को खरीदने वाले हैं? कनार्टक के डिप्‍टी सीएम का जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 11 Jun 2025 6:25 PM

क्या कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार RCB खरीदने जा रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने जो जवाब दिया, उससे सोशल मीडिया पर ठहाके लग गए. उन्होंने कहा, "मैं कोई पागल नहीं हूं! RCB क्यों खरीदूं? मैं तो Royal Challenge तक नहीं पीता!"

बता दें कि बीते हफ्ते एक रिपोर्ट आई थी कि RCB की मालिक कंपनी Diageo India (United Spirits Ltd) इस आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को बेचने की योजना बना रही है. इस रिपोर्ट के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि शायद डीके शिवकुमार खुद इस टीम को खरीद सकते हैं.

मैं कोई पागल नहीं हूं जो RCB...

लेकिन बुधवार को डीके शिवकुमार ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं कोई पागल नहीं हूं जो RCB खरीदने चला जाऊं. मैं तो सिर्फ बचपन से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं. मुझे समय नहीं है, हां कुछ लोगों ने मुझे मैनेजमेंट में शामिल होने का ऑफर जरूर दिया था. लेकिन भला मुझे RCB की क्या जरूरत है? मैं तो Royal Challenge तक नहीं पीता!"

उनके इस जवाब ने न सिर्फ अफवाहों की हवा निकाल दी, बल्कि सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ ला दी. ट्विटर पर लोग कह रहे हैं, "RCB का नाम बदल कर DK Challengers Bengaluru कर देना चाहिए था!"

RCB के मालिक को भी देनी पड़ी सफाई

इस बयान के कुछ घंटे बाद Diageo India ने भी स्टॉक एक्सचेंज को सफाई दी. कंपनी सेक्रेटरी मितल संघवी ने BSE को ईमेल के ज़रिए बताया, "मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वो सिर्फ अटकलें हैं. फिलहाल कंपनी ऐसी किसी भी बिक्री की चर्चा में नहीं है."

भगदड़ के कारण जीत के जश्‍न का रंग पड़ा फीका

गौरतलब है कि RCB ने इस साल पहली बार IPL का खिताब जीता. 3 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को हराकर टीम ने 18 साल का सूखा खत्म किया था. लेकिन जश्न का रंग 4 जून को बेंगलुरु में फीका पड़ गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई 'विजय रैली' के दौरान भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 घायल हुए.

इस घटना के बाद RCB मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए, और तभी से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि Diageo इंडिया अब इस टीम को बेचना चाहती है. लेकिन डिप्टी CM शिवकुमार के बयान से ये साफ हो गया है कि RCB की नीलामी भले हो, लेकिन खरीदार वे नहीं हैं... और Royal Challenge उनके गले नहीं उतरती!

अब देखना ये है कि RCB का अगला चैप्टर किसके हाथों लिखा जाएगा... लेकिन फिलहाल, डीके शिवकुमार ने तो इस चैप्टर को एकदम "एंटरटेनमेंट मोड" में क्लोज कर दिया है!

India Newsआईपीएल 2025
अगला लेख