Begin typing your search...

RCB की जीत के जश्‍न में गुम हो गई त्रासदी: बेंगलुरु भगदड़ कोई हादसा नहीं, बल्कि... Video

X
Virat Kohli | RCB Celebration | Bengaluru Stampede | Victory Parade | M. Chinnaswamy stadium |
प्रवीण सिंह
By: प्रवीण सिंह

Published on: 6 Jun 2025 1:50 PM

4 जून 2025 की शाम, बेंगलुरु में दो कहानियां एक साथ लिखी गईं - एक ओर एम चिन्नास्वामी स्‍टेडियम के अंदर RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्‍न, तो दूसरी ओर स्‍टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत. इस हादसे में 25 लोग घायल हुए. भीड़ को संभालने में प्रशासन की विफलता और सुरक्षा इंतजामों की कमी इस हादसे का कारण मानी जा रही है. जश्न के शोर में यह त्रासदी कहीं दब सी गई. इस हादसे को लेकर कई सवाल हैं जिनका जवाब सभी को देना चाहिए. क्‍यो कोई भी जश्‍न लोगों की जान से बड़ा हो सकता है? क्‍या कोई जीत किसी की जान से बढ़ कर है?


आईपीएल 2025
अगला लेख